
Uttar Pradesh News : जौनपुर जिले के मछलीशहर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संजय जायसवाल द्वारा अपने ही घर पर फायरिंग कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 10 महीने बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना की साजिश जिला जेल के भीतर रची गई थी, जब चेयरमैन स्वयं पारिवारिक विवाद और संपत्ति घपले के मामले में जेल में बंद थे।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कारागार जौनपुर में बंद रहने के दौरान चेयरमैन संजय जायसवाल की मुलाकात एक शातिर बदमाश से हुई। दोनों ने मिलकर चेयरमैन के घर पर फायरिंग कराने की योजना बनाई। चूंकि दोनों जेल में निरुद्ध थे, इसलिए वारदात को अंजाम देने के लिए तीसरे व्यक्ति की तलाश की गई। इसी दौरान बदमाश के भाई के जरिए बाहर मौजूद आरोपियों से संपर्क साधा गया।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जेल में बंद बदमाश के भाई अमन सिंह ने अपने भाई निर्देश सिंह को जानकारी दी कि चेयरमैन संजय जायसवाल उनके घर पर फायरिंग कराने के लिए एक लाख रुपये देने को तैयार हैं। इसके बाद निर्देश सिंह और हिमांशु मिश्रा उर्फ छोटू ने योजना बनाकर 23 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:30 बजे मोटरसाइकिल से चेयरमैन के घर पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि जौनपुर पुलिस द्वारा बाइक चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मछलीशहर पुलिस ने चार अभियुक्तों—निर्देश सिंह उर्फ जुम्मन (24), हिमांशु मिश्रा उर्फ छोटू (23), कुशल मिश्रा और एक बाल अपचारी—को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान ही चेयरमैन के घर फायरिंग की साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, चेयरमैन के बेटे अभय जायसवाल ने 23 फरवरी 2025 को थाने में तहरीर दी थी। इसमें बताया गया था कि जान से मारने की नीयत से घर पर तीन राउंड फायरिंग की गई, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस मामले में अब आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में हिमांशु मिश्रा ने बताया कि फायरिंग के लिए असलहा उसने अपने एक दोस्त से लिया था, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में यह जांच की जा रही है कि चेयरमैन संजय जायसवाल ने अपने ही घर पर फायरिंग क्यों करवाई। इस संबंध में चेयरमैन से भी पूछताछ कर घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।