बरेली में शादी के दिन दूल्हे और उसके परिजनों ने गेट पर ही ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष के विरोध पर हंगामा हुआ, पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पीड़िता ने इंसाफ की मांग की है।

आठ महीने पहले तय हुआ रिश्ता, बड़े होटल में सगाई, सपनों से सजी शादी की तैयारी और फिर वो दिन, जिसने सब कुछ तोड़ दिया। बरेली में ज्योति नाम की युवती की शादी बस्ती निवासी ऋषभ पुत्र राम अवतार के साथ तय हुई थी। दोनों परिवारों की रजामंदी से यह रिश्ता पक्का हुआ था, लेकिन शादी वाले दिन जो हुआ, उसने दहेज की कड़वी सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया।

मई महीने में दूल्हा पक्ष बरेली आया था। शहर के एक बड़े होटल में धूमधाम से सगाई हुई, जिसके बाद लड़की पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गया। घर में खुशियों का माहौल था और किसी को अंदाजा नहीं था कि जिस घर से बारात आएगी, वहीं से सबसे बड़ा झटका मिलेगा।

फेरों से पहले खुला दूल्हा पक्ष का असली चेहरा

शादी वाले दिन जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचा, गेट पर ही माहौल बदल गया। आरोप है कि दूल्हे और उसके परिजनों ने फेरों से पहले ही अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी। दुल्हन पक्ष के सामने साफ कहा गया कि उन्हें रात में ही एक कार और 20 लाख रुपये नगद चाहिए।

यह भी पढ़ें: अफवाह ने छीनी इंसानियत! जौनपुर में साधुओं की पिटाई, वीडियो बनाती रही भीड़

गेट पर ही रख दी 20 लाख और कार की शर्त

दुल्हन पक्ष ने बारात का स्वागत किया था, लेकिन दूल्हे ने अपने होने वाले ससुर के सामने दहेज की मांग शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसके परिजन भी आ गए और सभी मिलकर ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये कैश की मांग करने लगे। जब लड़की पक्ष ने रात में गाड़ी की व्यवस्था को असंभव बताया, तो दूल्हा पक्ष ने कैश देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे शादी स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया।

Scroll to load tweet…

दुल्हन का दर्द, बदतमीजी और गाली-गलौज के आरोप

दुल्हन ज्योति ने बताया कि वह बारात का इंतजार कर रही थी, तभी दूल्हा गेट पर पहुंचते ही उसके पिता से दहेज मांगने लगा। ज्योति का आरोप है कि दूल्हे और उसके परिजनों ने उसके पिता के साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज भी की। उनका कहना है कि दूल्हा पक्ष को ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नगद चाहिए थे।

पहले ही दे चुके थे लाखों रुपये, पुलिस पहुंची, दूल्हा समेत तीन हिरासत में

दुल्हन पक्ष का दावा है कि शादी से पहले ही दूल्हा पक्ष को 6 से 7 लाख रुपये दिए जा चुके थे। इसके अलावा दूल्हे को सोना भी दिया गया था और शादी की तैयारियों में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके थे। इसके बावजूद फेरों से पहले नई मांगें रख दी गईं। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की जा रही है।

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया कि कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दुल्हन ज्योति का कहना है कि वह इंसाफ चाहती है, ताकि किसी और लड़की को दहेज के लिए इस तरह अपमान और प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल