'दावत के साथ गोली खानी है तो बारात लेकर आना' सिरफिरे आशिक ने दूल्हे को दी धमकी, वायरल हुआ लेटर

Published : Jan 31, 2023, 01:49 PM IST
hapur letter

सार

यूपी के हापुड़ में दूल्हे को बारात से पहले धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। सिरफिरे आशिक ने धमकी भरा पत्र दीवार पर चिपकाया है जो की जमकर वायरल हो रहा है।

हापुड़: युवक ने एकतरफा प्यार में युवती के होने वाले दूल्हे को पत्र लिखकर धमकाया और बारात न लाने की बात लिखी। यह लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवती की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला सिंभावली इलाके के फरीदपुर गांव से सामने आया है। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

'जिसे गोली खानी हो वो बारात लेकर आए'

आपको बता दें कि फरीदपुर गांव में यह धमकी भरा पत्र दीवारों पर चिपका हुआ मिला। लेटर लिखने वाला व्यक्ति दबंग किस्म का है और उसने दूल्हे को ऐसा लेटर भेजा है जिसे देखकर हरकोई सहम गया है। लेटर में लिखा गया है कि 'कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत के साथ गोली खानी हो वो बारात लेकर आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकि फिल्म बारात में चलेगी।'

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के बाद पड़ताल की जा रही है। लेटर चिपकाने वाले की तलाश की जा रही है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस पत्र के सामने आने के बाद दूल्हे के परिजनों ने भी दहशत देखी जा रही है। ग्रामीण भी इस पत्र को पढ़कर हैरान हैं। वहीं इस बीच युवती के घरवाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। युवती के परिजनों का कहना है कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

फरवरी में जानी है बारात

परिजनों के अनुसार मोंटी सिंह की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जाना है। हालांकि बारात जाने से पहले ही सिरफिरे की ओर से ऐसा धमकीभरा पत्र चस्पा किया गया है। इस मामले में हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्रा ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरी तरह से दूल्हे और उसके परिवार के साथ है। बारात को सकुशल संपन्न करवाया जाएगा।

रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज सपा नेता ने दिया इस्तीफा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ