Namaz In Temple: हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में नमाज पढ़ने पर बवाल, एक्शन में DM-SP

Published : Jun 09, 2023, 10:33 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 11:00 PM IST
Namaz in Chandi Temple Hapur

सार

यूपी के हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक युवक पर नमाज पर पढ़ने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की नजाकत को भांपते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा तुरंत एक्शन में आए।

Hapur News: यूपी के हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक युवक पर नमाज पर पढ़ने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की नजाकत को भांपते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा तुरंत एक्शन में आए। पुलिस मंदिर पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर उसकी जांच शुरु कर दी है।

क्या है मामला?

प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित है। जानकारी के अनुसार, युवक मंदिर परिसर में सुबह के समय नमाज पढ़ रहा था। एक महिला ने युवक को नमाज पढ़ते देखा भी और पुजारी को इससे अवगत कराया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिस समय युवक मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था। उस समय मंदिर में पूजा पाठ चल रहा था। कुछ श्रद्धालुओं ने युवक को मंदिर में नमाज पढ़त देखकर टोका भी। जिसके बाद युवक मंदिर से चला गया।

हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं विरोध

आपको बता दें कि हिंदूवादी संगठन इस घटना का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस तंत्र सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस शख्स की तलाश में जुटा है। सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर मंदिर में जाकर नमाज पढ़ने का मकसद क्या है? इसलिए सही जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि नगर का माहौल शांतिपूर्ण बनी रहे।

क्या कहते हैं एसपी हापुड़?

एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंदिर प्रशासन के लोगों से बात की गई है। उनके बयान भी लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। माहौल शांत है। जब तक एक बार हम सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं कर लेते हैं। तब तक हम यह कहने की स्थिति में नही हैं कि उस शख्स ने किस वजह से ऐसा काम किया? कैमरा फुटेज वगैरह चेक कर जो भी सही होगा। हम उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज