सड़क पर उतरीं 'लेडी सिंघम', नोचे बाल, चले लाठी-डंडे, देखते रह गए लोग – देखें Video

Hardoi women viral video: रदोई में दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद, हाथापाई तक पहुंचा मामला। महिलाओं के बीच सड़क पर लाठी-डंडे चले, वीडियो वायरल।

Hardoi women fight: अब घर की दीवार भी ‘सीमा विवाद’ का मुद्दा बन गई है! उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक मामूली सी बात पर ऐसा घमासान मचा कि सड़क जंग का मैदान बन गई। वजह? बस दीवार पर कपड़ा सुखाना!

दरअसल, थाना बेहटा गोकुल के साबिरपुर गांव में एक महिला ने पड़ोसी की दीवार पर कपड़े डाल दिए, जो सामने वाले को इतना नागवार गुजरा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पहले कहासुनी, फिर तकरार और फिर देखते ही देखते गांव की महिलाएं अखाड़े में बदल गईं। कोई डंडा लेकर मार रहा था, तो कोई बाल पकड़कर घसीट रहा था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: "मैंने अभिषेक के साथ सेक्स किया", TCS Manager Manav Sharma की पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा!

कैसे हुआ बवाल! सड़क पर लाठी डंडा लेके लड़ने लगी महिलाएं

गांव में प्रमोद गुप्ता और उनके पड़ोसियों आशीष गुप्ता और अंकित के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। शनिवार को प्रमोद घर पर नहीं थे, घर में सिर्फ उनकी पत्नी मोहिनी, बेटी आराध्या और बहन देवकी थीं। इसी दौरान आशीष की पत्नी प्रिया ने प्रमोद के घर की दीवार पर अपने कपड़े सुखाने के लिए डाल दिए।

बस, यही बात इतनी बड़ी हो गई कि मोहिनी ने प्रिया को मना किया और फिर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे निकल आए और महिलाओं के बीच सड़क पर जमकर ‘दंगल’ हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला हाथ में डंडा लिए वार कर रही है, तो दूसरी बाल पकड़कर घसीट रही है।

इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में प्रमोद गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें: 1 लड़की 5 लड़के... पीलीभीत के रेस्टोरेंट में ये क्या चल रहा था! RAID में उड़ गए होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती