Hardoi women viral video: रदोई में दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद, हाथापाई तक पहुंचा मामला। महिलाओं के बीच सड़क पर लाठी-डंडे चले, वीडियो वायरल।
Hardoi women fight: अब घर की दीवार भी ‘सीमा विवाद’ का मुद्दा बन गई है! उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक मामूली सी बात पर ऐसा घमासान मचा कि सड़क जंग का मैदान बन गई। वजह? बस दीवार पर कपड़ा सुखाना!
दरअसल, थाना बेहटा गोकुल के साबिरपुर गांव में एक महिला ने पड़ोसी की दीवार पर कपड़े डाल दिए, जो सामने वाले को इतना नागवार गुजरा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पहले कहासुनी, फिर तकरार और फिर देखते ही देखते गांव की महिलाएं अखाड़े में बदल गईं। कोई डंडा लेकर मार रहा था, तो कोई बाल पकड़कर घसीट रहा था।
यह भी पढ़ें: "मैंने अभिषेक के साथ सेक्स किया", TCS Manager Manav Sharma की पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा!
गांव में प्रमोद गुप्ता और उनके पड़ोसियों आशीष गुप्ता और अंकित के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। शनिवार को प्रमोद घर पर नहीं थे, घर में सिर्फ उनकी पत्नी मोहिनी, बेटी आराध्या और बहन देवकी थीं। इसी दौरान आशीष की पत्नी प्रिया ने प्रमोद के घर की दीवार पर अपने कपड़े सुखाने के लिए डाल दिए।
बस, यही बात इतनी बड़ी हो गई कि मोहिनी ने प्रिया को मना किया और फिर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे निकल आए और महिलाओं के बीच सड़क पर जमकर ‘दंगल’ हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला हाथ में डंडा लिए वार कर रही है, तो दूसरी बाल पकड़कर घसीट रही है।
इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में प्रमोद गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें: 1 लड़की 5 लड़के... पीलीभीत के रेस्टोरेंट में ये क्या चल रहा था! RAID में उड़ गए होश