
Fake Embassy Case: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक ऐसे फर्जी एम्बेसी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। इस रैकेट का सरगना हर्षवर्धन जैन है, जिसने एक-दो नहीं बल्कि 22 शेल कंपनियां खड़ी कर रखी थीं। इनमें से कई कंपनियों के नाम रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से मिलते-जुलते थे, जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाता था कि सब कुछ असली और भरोसेमंद है।
हर्षवर्धन जैन के शिकार अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। दिल्ली के एक युवक ने खुलासा किया है कि उसने इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये किस्तों में चुकाए। वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक अन्य युवक ने भी 2 लाख रुपये की ठगी की बात कही है। इन दोनों पीड़ितों ने अब जांच एजेंसियों के सामने अपनी बात रखी है, हालांकि अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension Scheme 2025: आवेदन से लेकर भुगतान तक पूरी गाइड
हर्षवर्धन जैन की बनाई 22 शेल कंपनियों में से 5 कंपनियों के नाम रिलायंस ब्रांड से इतने मिलते-जुलते हैं कि आम आदमी आसानी से धोखा खा जाए। ये नाम हैं:
इनके अलावा कुछ अन्य नाम भी थे, जैसे:
इन कंपनियों को भारत, लंदन और मॉरीशस में रजिस्टर कराया गया था ताकि एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क खड़ा किया जा सके और पूरे जालसाजी को "वैध" दिखाया जा सके।
जांच एजेंसियों को शक है कि यह सिर्फ नौकरी के नाम पर ठगी तक सीमित मामला नहीं है। इन कंपनियों के जरिए अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल और निवेश के नाम पर भी गड़बड़ियों का जाल बुना गया है। STF के साथ अब अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस केस की तह तक जाने में जुट गई हैं।
अब तक 22 शेल कंपनियों की पहचान की जा चुकी है। लेकिन जांचकर्ता मान रहे हैं कि यह सिरा सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और पीड़ित सामने आ सकते हैं और हो सकता है कि जैन के नेटवर्क में शामिल अन्य लोग भी कानून के घेरे में आ जाएं।
यह भी पढ़ें: मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही की इंतहा: घायल युवक के सामने सोते रहे डॉक्टर! इलाज के इंतजार में गई जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।