
Vridha Pension UP: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, जीवन की ज़रूरतें और चुनौतियां भी बढ़ जाती हैं। खासकर उन बुजुर्गों के लिए, जिनका कोई निश्चित सहारा नहीं है। ऐसे में सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना एक उम्मीद की तरह सामने आती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए यह योजना शुरू की है, जिससे वे स्वाभिमान के साथ जीवन बिता सकें।
यह योजना उन बुजुर्गों के लिए है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं और किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। योजना के तहत पात्र लोगों को हर महीने 1000 रुपये मिलते हैं। इसमें 800 रुपये राज्य सरकार और 200 रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होता है। वहीं 80 साल से अधिक उम्र वालों को 500-500 रुपये दोनों सरकारें देती हैं।
| आयु वर्ग | राज्य सरकार का योगदान | केंद्र सरकार का योगदान | कुल पेंशन राशि |
| 60-79 साल | 800 रुपये | 200 रुपये | 1000 रुपये |
| 80+ साल | 500 रुपये | 500 रुपये | 1000 रुपये |
उत्तर प्रदेश में वृद्धा पेंशन की राशि हर तिमाही में खाते में भेजी जाती है। इस हिसाब से जून 2025 में लाभार्थियों को 3000 रुपये की पेंशन राशि मिलने की उम्मीद है। इससे पहले मई में पहली किस्त दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj ने क्यों कहा 'लिव-इन गंदगी का खजाना है'? जानिए पूरा मामला
हाल ही में सरकार को वृद्धा पेंशन योजना में गंभीर गड़बड़ियां मिली हैं। करीब 1.80 लाख ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें लाभार्थी की मृत्यु के बावजूद उनके नाम पर पेंशन ली जा रही थी। इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब योजना को फैमिली आईडी से जोड़ा जा रहा है, ताकि पात्र व्यक्ति की पहचान अपने आप हो सके और बिना किसी गड़बड़ी के पैसा सीधे खाते में पहुंचे।
कैसे करें वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन? (ऑनलाइन तरीका सबसे आसान)
मोबाइल नंबर भूल गए या बदलना है? ये हैं लिंक
उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल बुजुर्गों के जीवन में एक स्थायी राहत का माध्यम बन रही है। हालांकि इसमें पारदर्शिता और डिजिटल निगरानी की जरूरत लगातार बनी हुई है। फैमिली आईडी से लिंक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना का लाभ और अधिक सुगम और निष्पक्ष तरीके से मिल सकेगा। यदि आप या आपके परिवार में कोई पात्र है, तो जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स शुरू, आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।