
Premanand Maharaj Controversy: उत्तर प्रदेश के पवित्र तीर्थ स्थल वृंदावन में एक बार फिर बयानबाज़ी ने समाज में बहस को जन्म दे दिया है। इस बार विवाद में आए हैं जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे लड़कियों और लड़कों के चरित्र पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उनके बयान के बाद जहां कुछ संत उनके समर्थन में आए हैं, वहीं कई ने इसे अनुचित और समाज को बांटने वाला बताया है।
प्रेमानंद महाराज ने एक निजी बातचीत के दौरान कहा, “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं।” यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई युवक चार लड़कियों से संबंध बना चुका है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह सकता। इसी तरह, जो लड़की कई पुरुषों से संबंध रख चुकी हो, वह एक पति को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ वालों के लिए बड़ी खबर: रिंग रोड से मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा!
अपने बयान में प्रेमानंद महाराज ने लिव-इन रिलेशनशिप को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “ये गंदगी का खजाना है। पहले की स्त्रियां पवित्रता के लिए जान दे देती थीं, आज ऐसा चरित्र नहीं दिखता।” उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि अब युवा पीढ़ी विवाह जैसे संस्कार को हल्के में लेने लगी है।
प्रेमानंद महाराज का यह भी कहना है कि आजकल लड़के-लड़कियों का पहनावा और मोबाइल की आदतें समाज को गलत दिशा में ले जा रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे समय में महिलाएं कैसे कपड़े पहनती थीं, आजकल तो सब बदल गया है। अब पहले से ही बच्चे गलत आदतों में फंसे हैं, फिर विवाह को क्या मानेंगे?”
संत प्रेमानंद महाराज के इन बयानों के बाद समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां एक वर्ग इसे पारंपरिक मूल्यों की रक्षा बताता है, वहीं दूसरा वर्ग इसे महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला मानता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि इस तरह के बयान युवा पीढ़ी और खासकर महिलाओं के खिलाफ एकतरफा सोच को बढ़ावा देते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी महिलाओं पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद देशभर में विरोध हुआ और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी। प्रेमानंद महाराज का यह बयान उसी कड़ी में एक नया अध्याय जोड़ता प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Nag Panchami: जिसने भी मंदिर की छत बनवाई, जिंदा नहीं बचा? औरैया के नाग मंदिर का राज!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।