
LLRM Medical College Incident: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक इलाज के इंतज़ार में खून बहाता रहा, लेकिन इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आराम से सोते रहे।
एक वायरल वीडियो में एक डॉक्टर एसी के नीचे गहरी नींद में नजर आता है, जबकि एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए उन्हें जगाने की कोशिश कर रही है। वहीं पास ही स्ट्रेचर पर पड़ा युवक, सुनील-तड़पता रहा।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स शुरू, आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा?
पुलिस द्वारा अस्पताल लाए गए सुनील की हालत बेहद नाज़ुक थी। परिवार वालों का दावा है कि उन्होंने कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने समय रहते ध्यान नहीं दिया।
डॉ. शशांक जिंदल, जो उस वक्त ड्यूटी पर तैनात थे, घटना के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही वो आए और इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक सुनील की हालत बेहद बिगड़ चुकी थी।
परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज मिला होता तो सुनील की जान बच सकती थी। डॉक्टरों का कहना है कि वह पहले से ही क्रिटिकल था, लेकिन वीडियो सवालों के घेरे में सबको ला खड़ा करता है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दोनों लापरवाह डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है, और विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension Scheme 2025: आवेदन से लेकर भुगतान तक पूरी गाइड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।