हाथरस: डीसीएम और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 11 घायल, मातम में बदली सगाई की खुशियां

यूपी के हाथरस में रुहेरी के निकट डीसीएम और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि डीसीएम सवार देर रात सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

Contributor Asianet | Published : Feb 22, 2023 4:51 AM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर रूहेरी गांव के निकट डीसीएम और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव बाधनु निवासी कुछ लोग बेटी की सगाई के लिए आगरा जनपद के खंडोली गांव गए थे।

वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात कर सगाई कार्यक्रम होने के बाद परिवार के लोग और रिश्तेदार डीसीएम में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी तभी थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रूहेरी गांव के निकट ट्रैक्टर और डीसीएम में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद देर रात डीएम अर्चना वर्मा, एसपी देवेश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में नेकसे लाल पुत्र डालचंद, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम, बबलू पुत्र देशराज की मौके पर मौत हो गई। वहीं शिवम, जतिन, सुरेश, सुभाष, दिनेश, प्रेम सिंह, गोपाल, रवि कुमार, मनोज आदि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम बसंत अग्रवाल, एसडीएम सासनी अंजली, तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार नीरज वाष्णेय आदि के अलावा तहसील की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछे गए ये 7 सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां