
Indian farmer becomes richest man due to bank error: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव के किसान अजीत की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उन्होंने अपने बैंक खाते का बैलेंस देखा। वह पल मानो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, फोन स्क्रीन पर नज़र डालते ही उनके होश उड़ गए। बैंक खाते में जो रकम दिखाई दे रही थी, वह थी ₹1,00,13,56,00,00,01,39,542,21,00,23,56,00,00,01,39,542, एक ऐसी राशि जिसकी गिनती करने में किसी को भी पसीना आ जाए!
जब अजीत ने यह बात अपनी पत्नी को बताई तो उन्होंने पहले खुशी से झूमते हुए कहा, "अब तो हम अंबानी से भी अमीर हैं!" लेकिन चंद सेकंडों में यह खुशी डर में बदल गई। उन्हें लगा कहीं यह कोई साइबर ठगी तो नहीं।
अजीत ने तुरंत बैंक मर्चेंट से संपर्क किया, जहां उन्हें बताया गया कि यह ट्रांजैक्शन तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है। यह गलती बैंक की जम्मू-कश्मीर स्थित एक शाखा से ट्रेस की गई है। अजीत के खाते से 24 अप्रैल को ₹1,800 और ₹1,400 की दो बार निकासी हुई थी, जिसके बाद यह असामान्य राशि दिखाई देने लगी।
अजीत के अनुसार, इतने दिनों बाद भी बैंक बैलेंस वैसा ही बना हुआ है, जिस वजह से उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उन्हें साइबर क्राइम डिवीजन में शिकायत दर्ज कराने को कहा है।
इस घटना की खास बात यह है कि अजीत के खाते में दिख रही रकम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति SpaceX के CEO एलन मस्क की कुल संपत्ति से भी कई गुना अधिक है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति ₹2.84 लाख करोड़ है, जबकि अजीत के खाते में दिखा बैलेंस इससे कई गुणा ज़्यादा था।
यह भी पढ़ें: OYO गया था 24 साल का Teacher और 14 साल की Student, फिर…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।