
Woman Elopes With Minor Boy: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब और गंभीर मामला सामने आया है। गांव अल्हेपुर चुरसैन में एक 14 वर्षीय नाबालिग के लापता होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोप है कि एक महिला, जो खुद तीन बच्चों की मां है, ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर भगा लिया।
गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की शादी अलीगढ़ के जलाली कस्बे में जयपाल नामक व्यक्ति से हुई है। जयपाल की पत्नी पूनम का उनके घर आना-जाना अक्सर रहता था। इस रिश्तेदारी के चलते घर में उसका स्वागत भी होता था, लेकिन इसी दौरान पूनम और नाबालिग बेटे के बीच संबंध बन गए।
वहीं परिजनों का कहना है कि पूनम ने धीरे-धीरे नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया और फिर एक दिन उसे लेकर फरार हो गई। पिता राजेंद्र ने कहा, “हमें कभी अंदाज़ा नहीं था कि जो महिला हमारी बेटी की ननद है, वो हमारे बेटे के साथ ऐसा करेगी। हमें सिर्फ अपना बेटा वापस चाहिए।”
यह भी पढ़ें: डार्क वेब, कश्मीरी लड़कियां और पाकिस्तान! आगरा धर्मांतरण गिरोह की पूरी कहानी
राजेंद्र के अनुसार, 21 जुलाई को वे बाजार गए हुए थे और जब घर लौटे तो बहू ने बताया कि उनका छोटा देवर घर से गायब है। इसके बाद पूरे परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।
चंदपा थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और दोनों की जल्द बरामदगी की उम्मीद जताई गई है।
यह भी पढ़ें: 25 की उम्र के बाद लड़कियों के हो जाते हैं बॉयफ्रेंड? अनिरुद्धाचार्य के बयान से मचा बवाल!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।