हिमाचल पेपर लीक: लखनऊ समेत प्रदेश के 5 शहरों में CBI की छापेमारी, खंगाला गया आरोपी का घर

Published : Feb 01, 2023, 11:03 AM IST
पश्चिम यूपी के चर्चित हाथरस कांड की जांच शुरू करने के लिए CBI की टीम रविवार देर शाम चंदप्पा थाना क्षेत्र के बूलागढ़ी गांव में पहुंच गई है। सीबीआई CBI की टीम दिल्ली से अधिकारियों की ब्रीफिंग के बाद यहां पर पहुंची है

सार

हिमाचल पेपर लीक केस को लेकर सीबीआई की टीम ने यूपी में 5 शहरों में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी के घर को भी खंगाला गया। माना जा रहा है आने वाले दिनों ने भी यह एक्शन जारी रहेगा।

लखनऊ: हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर जांच जारी है। इसी कड़ी में सीबीआई ने मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के 5 शहरों में छापेमारी की। इस बीच पेपर लीक कराने के आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी के पास माधव ग्रीन सोसाइटी स्थित घर को भी सीबीआई के द्वारा खंगाला गया। छापेमारी के साथ ही सीबीआई ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।

तीन लोगों के संपर्क में था अभिषेक

आपको बता दें कि यूपी पहुंची चंडीगढ़ सीबीआई की टीम ने लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही हिाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने अभिषेक सिंह को मई 2022 में लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच में सामने आया था कि अभिषेक तीन अभ्यर्थियों के संपर्क में था। उन्हीं के द्वारा उसे पेपर मुहैया करवाया गया था। हालांकि इस मामले में उसे बाद में जमानत मिल गई थी।

कई प्रदेशों में फैला है नेटवर्क

एसआईटी की टीम ने गाजियाबाद की प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शैलेंद्र विक्रम सिंह, वाराणसी निवासी मास्टरमाइंट शिव बहादुर और उनके साथी अखिलेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में हिमाचल सरकार के अनुरोध पर जांच सीबीआई चंडीगढ़ की स्पेशल टीम को सौंपी गई थी। जांच एजेंसी ने कई जगहों पर छापेमारी की। मामले की जांच कर रही टीम को कई बिचौलियों के नेटवर्क के बारे में भी पता लगा है। अभ्यर्थियों को लाखों रुपए में पेपर बेचने वाले गिरोह का संगठित नेटवर्क बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की छापेमारी के दौरान कई अहम बाते सामने आई हैं। इस दौरान मिले तथ्यों के आधार पर ही टीम जांच को आगे बढ़ाएगी। वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अभी कुछ जगहों पर आने वाले दिनों में छापेमारी देखने को मिल सकती है।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे अनंत अंबानी, गर्भगृह में पूजा के बाद मिली ये खास चीज, देखें Photos

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather: 25 जनवरी को कानपुर में कोहरा या धूप? जानिए पूरा मौसम अपडेट
Prayagraj Weather: क्या 25 जनवरी को प्रयागराज में कोहरा बिगाड़ेगा दिन? जानिए मौसम का पूरा हाल