लखनऊ: छात्रा की संदिग्ध मौत बनी मिस्ट्री, बैग में मिली खून से सनी जींस, पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे प्रिया के परिजन

लखनऊ में बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा की मौत मिस्ट्री बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। परिजनों का कहना है कि छात्रा के स्कूल बैग से उसकी जींस मिली है, जिस पर खून के धब्बे मिले हैं।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी। बता दें कि परिजनों के अनुसार, छात्रा के बैग से जींस पर खून के धब्बे मिले है। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। मृतक प्रिया के परिजन आज यानि की बुधवार को छात्रा की जींस को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर जांच की मांग करेंगे। जालौन के रहने वाले जसराम ने बताया कि 20 जनवरी की रात उनकी बेटी प्रिया का हॉस्टल में संदिग्ध हालात में शव मिला था।

स्कूल प्रबंधन लगातार बदल रहा बयान

Latest Videos

बताया जा रहा है कि प्रिया हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं प्रिया की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन लगातार अपने बयान बदल रहा है। प्रिया के पिता का कहना है कि बेटी के जींस पर लगे खून के धब्बे मिलने से साफ है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। वहीं पुलिस मामले पर हत्या का केस दर्ज कर आत्महत्या और हादसे दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है। वहीं मौके से मिले साक्ष्य औऱ पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशार कर रहे हैं। मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल से मिले मिले बेटी के बैग में प्रिया के कपड़े और अन्य सामान था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही हत्या की ओर इशारा

जब परिजनों ने घर जाकर प्रिया का बैग देखा तो उसकी एक जींस पर खून के धब्बे मिले। जिससे यह साफ होता है कि वारदात के बाद उसके कपड़े बदले गए हैं। वहीं परिजन पुलिस अफसरों से मिलकर मामले की गहनता से मामले की जांच किए जाने की मांग करेंगे। जसराम ने बताया कि बेटी प्रिया की जींस पर ठीक उसी जगह पर खून के निशान हैं, जहां पर उसकी चोटें थीं। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना था कि प्रिया की गिरकर मौत हुई थी और खून नहीं निकला था। लेकिन उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में में पैर की हड्डी दो जगह से टूटी हुई है। इसके अलावा गर्दन के पास की हड्डी, दाएं पैर का पंजा, कमर के पास की हड्डी भी टूटने की पुष्टि हुई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी, कहा- ‘महिलाओं और शूद्रों को गाली देने वाली चौपाई से है आपत्ति’

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी