महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा: इस शहर से सामने आया पहला केस

महाकुंभ से पहले लखनऊ में HMPV का पहला मामला सामने आया है। 60 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। 

आगामी महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा बढ़ गया है। लखनऊ शहर से इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। 60 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे। ऐसे में, इस वायरस के सामने आने से संक्रमण फैलने का डर और भी गहरा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

लखनऊ में मिला HMPV का पहला केस

बुधवार को एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से महिला को बुखार था और उनकी सांस फूल रही थी। रात में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लड सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब देशभर में इस वायरस के कुल 9 मामले सामने आए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले इस वायरस को लेकर बैठक की थी। उन्होंने इस बैठक में मौसमी बीमारी और HMPV जैसे वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने कहा था।

Latest Videos

बुजुर्गों को और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक 

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, HMPV एक वायरल संक्रमण है, जो सांस संबंधी समस्याओं को जन्म देता है और खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर पहले अटैक करता है। अभी तक इस वायरस के लिए कोई विशेष वैक्सीन नहीं है, लेकिन समय रहते सावधानी बरतने से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है, इसलिए सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  मां रोजाना देती थी रोटी, फिर भी एक साल की बेटी के लिए नोंच नोंचकर खा गए कुत्ते

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा