वायरल वीडियो में मथुरा में होली समारोह में रशियन बार डांसर्स का प्रोग्राम कराया जा रहा है। यह प्रोग्राम शहर के कुछ बिल्डर्स ने अपने होली समारोह में कराया है।
Holi Celebration with Russian Bar dancers: होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। मथुरा और बरसाना की होली तो विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन समय के साथ होली की परंपराओं में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मथुरा में एक ऐसा ही वीडियो, परंपरागत होली मनाने वालों की आलोचना का शिकार हो रहा है। वायरल वीडियो में मथुरा में होली समारोह में रशियन बार डांसर्स का प्रोग्राम कराया जा रहा है। यह प्रोग्राम शहर के कुछ बिल्डर्स ने अपने होली समारोह में कराया है।
दरअसल, होली पर मथुरा के वृंदावन में कुछ नामी बिल्डर्स ने शराब पार्टी रखी थी। इस होली पार्टी को वृंदावन के ओमेक्स सिटी में आयोजित किया गया था। आयोजन में विदेशी बार डांसर्स को बुलाया गया था। शराब पीकर बिल्डर्स का बार बालाओं के साथ मस्ती और डांस करता वीडियो सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर खूब आलोचना इस आयोजन को लेकर हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। यूजर्स पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में यहां रंगों से नहीं, आग से खेली जाती है होली...10 दिन तक हेलमेट सिर पर लगाकर रखते