बांदा शॉकिंग एक्सीडेंट: बेटे को करंट लगने पर अस्पताल लेकर जा रही थी मां, सड़क हादसे में मां सहित 6 की मौत

यह भीषण हादसा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुआ। गुरुवार(29 जून) की रात करीब 9.30 बजे बजे तेज रफ्तार बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस एक्सीडेंट में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Contributor Asianet | Published : Jun 30, 2023 3:20 AM IST / Updated: Jun 30 2023, 09:40 AM IST

16

बांदा. यह तस्वीर तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वालों को अलर्ट करती है। यह भीषण हादसा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली थाना क्षेत्र में कमासिन रोड पर परियादाई के पास हुआ था। गुरुवार(29 जून) की रात करीब 9.30 बजे बजे तेज रफ्तार बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस एक्सीडेंट में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा उस समय हुआ, जब अपने 13 साल के बेटे को बिजली का करंट लगने पर उसकी मां पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर जा रही थी। हादसे में मां-बेटे की भी मौत हो गई।

26

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस की गाड़ी से सीएचसी भेजा। घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

36

पुलिस के अनुसार, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौथा गांव निवासी कल्लू (13) पुत्र गुज्जी रात करीब पौने नौ बजे करंट की चपेट में आ गया था। उसे लेकर मां सरबानो (38) बोलेरो से बबेरू सीएचसी के लिए निकली थी। उसके साथ मोहल्ले के ही कैफ (16), बोलेरो चालक हासिम (35), जाहिद (35), जाहिल (30) , साकिर पुत्र नासिर समेत 8 लोग सवार थे। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन रोड पर परियादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

46

बोलेरो के ट्रक में घुसने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से भाग गया। टक्कर के बाद ड्राइवर समेत आगे की सीट पर बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

56

जानकारी लगते ही सीओ राकेश कुमार सिंह और कोतवाल संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें-सोनीपत में Death Mystery: रात में पूरी फैमिली ने खाए नूडल्स और परांठे, अचानक तबीयत बिगड़ी, मासूम भाई-बहन की मौत

66

हादसे में कल्लू, उसकी मां सरबानो, कैफ, मुसाहिद, साकिर और एक अन्य की मौत हो गई। जाहिद और जाहिल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश: बाढ़ ने खोली पुलों की पोल, देखिए Video दुर्ग में शिवनाथ नदी पर बन रहा पुल कैसे मिनटों में गायब हुआ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos