नोएडा. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें नोएडा फिल्म सिटी में रविवार(11 जून) को फैशन शो के दौरान एक मॉडल पर लाइटिंग ट्रस टूल(Lighting Truss Tool-लाइटिंग के सपोर्ट के लिए पोल) टूटकर गिर जाने से हुई मौत के घटनाक्रम की हैं। 24 साल की मॉडल वंशिका चोपड़ा सिटी-2, ग्रेटर नोएडा में रहती थी। हादसे में वंशिका के पीछे खड़ा एक अन्य मॉडल 35 वर्षीय बॉबी राज घायल हो गया। यह घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई थी।