वाराणसी में मां गंगा की महाआरती देख G-20 देशों के डेलिगेट्स हुए मंत्रमुग्ध, कहा-अद्भुत...देखें तस्वीरें
वाराणसी। G20 समिट की बैठक वाराणसी में होनी है। विदेशी डिप्लोमेट्स ने रविवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली भव्य आरती देखी। गंगा सेवा निधि की भव्य आरती ने डिप्लोमेट्स का दिल जीत लिया।
Rajkumar Upadhyay | Published : Jun 12, 2023 12:17 AM / Updated: Jun 12 2023, 12:29 AM IST
मॉं गंगा की महाआरती देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए। आपको बता दें कि विदेशी महानुभावों के लिए इस आरती का आयोजन किया गया था। गंगा के पवित्र तट पर जिस तरह उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। उससे G-20 देशों के डिप्लोमेट्स अभिभूत दिखे। जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि की तरफ से आरती की तैयारयां की गई थी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट की आरती की पूरी दुनिया में अलग पहचान बन चुकी है। भारत की अध्यक्षता में G-20 की बैठक हो रही है। यह हर्ष की बात है। पीएम और सीएम के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठकें हो रही हैं।
दशाश्वमेध घाट पर आयोजित मां गंगा की भव्य आरती में विदेशी मेहमान शामिल हुए। महाआरती में 9 अर्चक और 18 देव कन्याएं शामिल हुईं। इस मौके पर दशाश्वमेध घाट की भव्यता देखने लायक थी।
विदेशी मेहमानों ने भी खूब इंज्वाय किया। तस्वीरें भी लीं और भारतीय संस्कृति को काफी करीब से देखा। धर्म नगरी काशी की विविधता और उसके धार्मिक महत्व को समझने का मौका मिला।
उधर, सीएम योगी ने दुनिया भर से आए G-20 देशों के डिप्लोमेट्स का होटल ताज में वेलकम किया।
सीएम योगी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बैठक के बारे में जानकारी ली। उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया।
योगी सरकार ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। जिसमें विदेशी मेहमान शामिल हुए। सीएम योगी ने इस दौरान विदेशों से आए डिप्लोमेट्स से भी बात की।
विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध आरती देखकर रोमांचित हो उठे। शंखनाद, घंटी, डमरू की आवाज उन्हें पुलकित कर रही थी। तट को लाइटों से सजाया गया था।
आतिशबाजी की छटा पूरे वातावरण के दृश्य को हर पल उत्सव का रुप दे रही थी। आरती के दौरान विदेशी मेहमान सोफे पर बैठे हुए ही हाथ से सुरों पर थाप दे रहे थे।