पुलिस के अनुसार, जब सारे लोग बेहोश होकर सो गए, तब आरोपी सोहवीर बका(फरसा) लेकर आया और आंगन में लेटे भाई भुल्लन (20), बहनोई सौरभ निवासी चांदा हविलिया (26), भाई के फिरोजाबाद से आए दोस्त दीपक (20) को मार डाला। उसने छत पर सुहागरात मना रहे छोटे भाई सोनू (22) और नवविवाहिता सोनी को भी मार डाला। वहीं, पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई।