वाराणसी में होटल मैनेजर के द्वारा तेज प्रताप से मांफी मांगने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। हालांकि इस मामले में मैनेजर का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। धक्का मुक्की के बीच वह अनियंत्रित होकर गिर गया था।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे और मौजूदा मंत्री तेज प्रताप का होटल से जुड़ा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और वीडियो सामने आया जिसमें होटल का मैनेजर घुटने पर तेज प्रताप यादव के सामने बैठा नजर आय़ा। बताया गया कि मैनेजर ने पैरों पर गिरकर माफी मांगी। हालांकि मैनेजर ने माफी मांगने और घुटने पर बैठने से साफ इंकार किया है।
यह पूरा विवाद उस दौरान शुरू हुआ था जब तेज प्रताप यादव वाराणसी पहुंचे थे। होटल के कमरे से सामान बाहर निकालने के मामले में पुलिस भी वहां पर पहुंची थी। उसके बाद अब इससे जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं।