
Husband Marries Wife To Her Lover : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और फिर विदा भी कर दिया। वजह? पत्नी का अपने प्रेमी के साथ रहने का अड़ा हुआ जिद्दी फैसला।
पति-पत्नी ने आपसी सहमति से एक लिखित समझौता तैयार किया, जिस पर दोनों के रिश्तेदारों ने हस्ताक्षर किए। इसमें साफ लिखा गया कि पति अपनी मर्जी से पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने की अनुमति दे रहा है और अब दोनों के बीच कोई वैवाहिक रिश्ता नहीं रहेगा। एक-एक कॉपी पति और पत्नी के पास रखी गई और एक कॉपी पुलिस को भी दे दी गई।
शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव रामनगर के मनोज की शादी 15 साल पहले पीलीभीत निवासी रूबी से हुई थी। एक बेटा और एक बेटी के साथ परिवार सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन कुछ महीने पहले रूबी की मुलाकात पड़ोसी गांव के युवक कौशल से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
यह भी पढ़ें: Lucknow Traffic Update: रक्षाबंधन पर इन रास्तों से न जाएं, वरना फंस जाएंगे घंटों के जाम में
जब मनोज को पत्नी के इस रिश्ते का पता चला, तो उसने रूबी को चेतावनी दी। कुछ दिन सब शांत रहा, लेकिन एक दिन मनोज घर लौटा तो उसने रूबी को अपने प्रेमी कौशल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने रूबी के मायके वालों को बुलाया और कहा, "इसे इसके प्रेमी से शादी करा दी जाए, वरना किसी दिन यह मुझे मरवा देगी।"
शुरुआत में मायके पक्ष ने विरोध किया और रूबी को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही, तो अंततः सभी राजी हो गए। पति मनोज ने पत्नी की शादी उसी के प्रेमी कौशल से करवाई और उसे औपचारिक विदाई दे दी। इस अनोखी शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में है। मनोज ने अपने दोनों बच्चों को पत्नी के मायके भेज दिया और खुद अकेले रहने लगा। वहीं निगोही पुलिस के अनुसार, यह मामला आपसी सहमति का है। दोनों पक्षों से किसी तरह की शिकायत न मिलने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मैदान में प्रैक्टिस कर रहे रिंकू सिंह को सांसद मंगेतर ने दिया सरप्राइज, देखिए वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।