Priya Saroj Surprise To Rinku Singh : यूपी टी20 लीग की तैयारी में जुटे क्रिकेटर रिंकू सिंह को उनकी मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज ने नोएडा ग्राउंड पर सरप्राइज दिया। दोनों की मुलाकात और मुस्कुराते पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rinku Singh Priya Saroj Wedding : यूपी की मछली शहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बीच, यूपी टी20 लीग की तैयारियों में जुटे रिंकू सिंह को उनकी मंगेतर ने नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सरप्राइज विज़िट देकर चौंका दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैदान पर एकदम अचानक सामने आईं प्रिया सरोज को देखकर रिंकू पहले तो हैरान हुए, फिर मुस्कान थामना मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow Traffic Update: रक्षाबंधन पर इन रास्तों से न जाएं, वरना फंस जाएंगे घंटों के जाम में

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मुलाकात की वीडियो

मैदान में हुई इस मुलाकात के बाद रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हंसती-मुस्कुराती तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। प्रिया इस दौरान बेहद सादे लुक में नज़र आईं और उन्होंने रिंकू से कुछ देर बातचीत की। वहीं रिंकू हाथ में बल्ला लिए प्रैक्टिस में जुटे नज़र आए।

Scroll to load tweet…

सगाई में दिखा था ग्लैमरस अंदाज

दोनों की प्रेम कहानी इस साल 8 जून को हुई सगाई के बाद से ही सुर्खियों में है। लखनऊ के पांच सितारा होटल में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी और मंच पर डांस भी किया था। सगाई में 300 से अधिक मेहमान शामिल हुए थे। पहले इनकी शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में तय थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में रिंकू की व्यस्तता के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई। फिलहाल, रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, जो 17 अगस्त से शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Anuj Chaudhary ASP: संभल हिंसा के बाद बड़ा प्रमोशन, स्पोर्ट्स कोटे से एएसपी बनने वाले पहले अफस