IAS रिंकू सिंह राही का तबादला: क्या अनुशासन की मिसाल देना बना सज़ा की वजह?

Published : Jul 30, 2025, 09:12 PM IST
ias rinku singh rahi transfer lucknow shahjahanpur controversy

सार

Shahjahanpur SDM Controversy: शाहजहांपुर में SDM रिंकू सिंह राही द्वारा मुंशी से उठक-बैठक करवाने की घटना के बाद उपजे विवाद ने नया मोड़ लिया है। वायरल वीडियो के बाद उनका तबादला राजस्व परिषद लखनऊ कर दिया गया है। प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज।

IAS Rinku Singh Rahi News: शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में हाल ही में तैनात ट्रेनी IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही का लखनऊ तबादला कर दिया गया है। उनका कार्यकाल एक विवाद और उससे जुड़ी बेहद असामान्य प्रतिक्रिया के कारण चर्चा में रहा। सवाल यह है कि क्या एक ईमानदार और ज़िम्मेदार अफसर की सोच सिस्टम को रास नहीं आई?

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?

29 जुलाई 2025 को रिंकू सिंह राही ने SDM पुवायां के रूप में कार्यभार संभाला। पहले ही दिन जब वह तहसील परिसर का निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने एक मुंशी को खुले में शौच करते देखा। इस पर उन्होंने अनुशासन के तहत सजा देते हुए उसे सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करने को कहा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में नीम के पेड़ को लेकर बवाल! बाल पकड़कर महिलाओं में मारपीट, लाठी डंडों से हमला

वकील क्यों भड़के? क्या अपमान की गई मर्यादा?

मुंशी को दी गई सार्वजनिक सजा ने वकीलों को नाराज़ कर दिया। उन्होंने इसे ‘कर्मचारी का अपमान’ बताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि गंदे शौचालयों की वजह से मजबूरी में खुले में जाना पड़ा, तो सजा कैसे दी जा सकती है?

क्या पहले से गुस्से में थे वकील? EWS प्रमाणपत्र की देरी भी बनी वजह?

यह विवाद केवल शौचालय की हालत तक सीमित नहीं था। पहले से ही वकील 25 जुलाई से तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी के खिलाफ धरने पर थे। उनका आरोप था कि EWS प्रमाणपत्र समय से नहीं दिए जा रहे। ऐसे में SDM राही की सख्ती ने गुस्से को और भड़काया।

SDM ने क्यों की खुद उठक-बैठक? क्या यह रणनीति थी या संवेदनशीलता?

इस पूरे विरोध को शांत करने के लिए SDM रिंकू सिंह राही ने एक असाधारण कदम उठाया। उन्होंने कहा, “अगर सफाई की जिम्मेदारी मेरी है, तो सजा मुझे भी मिलनी चाहिए।” इसके बाद उन्होंने सबके सामने कान पकड़कर 5 उठक-बैठक कीं। इस भावनात्मक कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या सोशल मीडिया की सराहना से सिस्टम असहज हुआ?

जहां सोशल मीडिया पर राही की ईमानदारी की जमकर तारीफ हुई, वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रशासन की ‘कमजोरी’ भी बताया। इस बीच अचानक उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया। इससे यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या सिस्टम को राही की पारदर्शिता और संवेदनशीलता स्वीकार नहीं?

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नगर निगम की सख्ती: सफाई में लापरवाही पर एक लाख रुपये का जुर्माना, अब नहीं चलेगी ढिलाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी