IIT BHU में छात्रा का रात डेढ़ बजे हुआ था गैंगरेप: बंदूक की नोक पर उतरवाए कपडे़, 8 दिन बाद बताया सच

वाराणसी के आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था। क्योंकि पीड़ित छात्र ने घटना के 8 दिन बाद जिला मजिस्ट्रेट को यह बयान दिया है।

बनारस. वाराणसी के आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था। क्योंकि पीड़ित छात्र ने घटना के 8 दिन बाद जिला मजिस्ट्रेट को यह बयान दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ा दी है।

बंदूक की नोक पर लड़की से उतरवाए थे कपडे़

Latest Videos

दरअसल, घटना एक नवंबर की रात की है। जहां IIT-BHU कैंपस में बाहर से आए तीन लड़कों ने बंदूक की नोक पर छात्रा के कपड़े उतरवाए और उसके साथ बदमतमीजी की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया था। छात्रा ने शुरूआती शिकायत में छेड़छाड़ की बात कही थी। लेकिन अब उसने कहा है कि उससे साथ गैंग रेप हुआ है।

वारदात के बाद 8वें दिन भी फरार हैं तीनों आरोपी

वहीं इस पूरे मामले में बनारस के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन का कहना है कि आरोपी किसी तरह नहीं बच पाएंगे। छात्रा ने अपना बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दे दिया है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि आज घटना को आठ दिन हो गए, लेकिन अभी तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हैं।

6 हजार स्टूडेंट ने दिया था धरना

बता दें कि पुलिस पर दबाव बनाने और आरपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के लिए बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के करीब 6 से 7 हजार स्टूडेंट ने धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा बुधवार शाम छात्र-छात्राओं द्वारा जस्टिस रैली भी निकली। विरोध के दौरान पलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। जिसके बाद सभी छात्र वापस अपने-अपने हॉस्टल लौट गए।

लड़की ने घटना के दूसरे दिन बयां की थी अपनी दर्दभरी कहानी

पीड़िता ने पुलिस और अपने साथियों को बताया था कि वह अपनी एक फ्रेंड के साथ रात डेढ़ बजे जरूरी काम से बाहर आई थी। हम दोनों जा ही रहे थे कि रास्ते में बुलेट पर सवार तीन युवक मिले और हम दोनों को रोक लिया। उन्होंने हमारी कनपटी पर बंदूक लगा दी। एक लड़के ने मेरा मुंह दबा दिया और अश्लील हरकतें करने लगे। मुझे किस किया, कपड़े उतरवाए, गंदा वीडियो बनाया और साथ में फोटो भी खींची। जब में चीखी तो मुझे गन दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। लेकिन अब पीड़िता का कहना है कि उसके साथ छेड़छाड़ नहीं, बल्कि सामूहिक रेप हुआ था।

इंसाफ के लिए हजारों स्टूडेंट सड़क पर उतरे

इस घटना के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं सड़क पर उतर आए थे। छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना दिया। विरोध इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट ने बीएचयू कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब के साथ इटरनेट भी बंद हो गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। छात्रा की मांग है कि आईआईटी और बीएचयू की बीच दीवार होनी चाहिए। सुरक्षा नहीं होने के कारण यह घटनाएं होती हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News