मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, शबाना से बन गई पूजा यादव, कृष्णपाल से की शादी

अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवती ने मजहब की दीवार तोड़ दी है। शबाना से पूजा बनकर उसने कृष्णपाल से शादी रचा ली है।

बरेली. एक 20 साल की युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है। वह शबाना से पूजा बन गई और अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। इस मामले में दोनों ने शादी के बाद पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की है। ताकि वे आगे का जीवन शांति से गुजार सकें।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में स्थित अहमदाबाद में एक शबाना नाम की लड़की और कृष्णपाल नाम लड़के के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे पिछले 8-10 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन उनकी उम्र शादी लायक नहीं थी। इस कारण वे छुप छुपकर मिलते थे। जिसकी जानकारी मिलने पर दोनों के घरवालों ने भी विरोध किया। लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और हमेशा साथ जीने मरने की कसमें खाई।

Latest Videos

शबाना का घर से निकलना बंद

शबाना और कृष्णपाल के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर शबाना के घरवालों ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया था। उसे कृष्णपाल से नहीं मिलने की चेतावनी भी दे दी थी। वहीं कृष्णपाल के घरवाले भी दोनों के इस तरह मिलने के खिलाफ थे। ऐसे में दोनों परिवारों की मर्जी नहीं होने के बावजूद शबाना और कृष्णपाल दोनों ने मढ़ीनाथ स्थित एक आश्रम में पहुंचकर शादी कर ली। यहां शबाना ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया। अब वह पूजा यादव के नाम से पहचानी जाएगी। यहां आश्रम के महंत द्वारा दोनों के द्वारा दिया गया शपथ पत्र लेने के बाद वि​धि विधान से दोनों की शादी करवाई।

यह भी पढ़ें :  सीएम नीतीश के बयान पर मचा बवाल, पीएम मोदी की फोटो शेयर कर लालू की बेटी ने लिखी ऐसी बात

 

शबाना ने अपनी इच्छा से अपनाया हिंदू धर्म

शबाना ने कृष्णपाल से शादी करने से पहले हिंदू धर्म अपनाया, उसने इस बारे में साफ कहा है कि उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाकर कृष्णपाल से शादी की है। इसलिए कोई उन्हें परेशान नहीं करें। इस बारे में उन्होंने पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की है। पूजा और कृष्णपाल का कहना है कि गांव वाले उनके इस संबंध के खिलाफ है। जिससे उनकी जान को भी खतरा है।

 

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला, चलती गाड़ी पर किया पथराव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI