
बरेली. एक 20 साल की युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है। वह शबाना से पूजा बन गई और अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। इस मामले में दोनों ने शादी के बाद पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की है। ताकि वे आगे का जीवन शांति से गुजार सकें।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में स्थित अहमदाबाद में एक शबाना नाम की लड़की और कृष्णपाल नाम लड़के के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे पिछले 8-10 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन उनकी उम्र शादी लायक नहीं थी। इस कारण वे छुप छुपकर मिलते थे। जिसकी जानकारी मिलने पर दोनों के घरवालों ने भी विरोध किया। लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और हमेशा साथ जीने मरने की कसमें खाई।
शबाना का घर से निकलना बंद
शबाना और कृष्णपाल के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर शबाना के घरवालों ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया था। उसे कृष्णपाल से नहीं मिलने की चेतावनी भी दे दी थी। वहीं कृष्णपाल के घरवाले भी दोनों के इस तरह मिलने के खिलाफ थे। ऐसे में दोनों परिवारों की मर्जी नहीं होने के बावजूद शबाना और कृष्णपाल दोनों ने मढ़ीनाथ स्थित एक आश्रम में पहुंचकर शादी कर ली। यहां शबाना ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया। अब वह पूजा यादव के नाम से पहचानी जाएगी। यहां आश्रम के महंत द्वारा दोनों के द्वारा दिया गया शपथ पत्र लेने के बाद विधि विधान से दोनों की शादी करवाई।
यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश के बयान पर मचा बवाल, पीएम मोदी की फोटो शेयर कर लालू की बेटी ने लिखी ऐसी बात
शबाना ने अपनी इच्छा से अपनाया हिंदू धर्म
शबाना ने कृष्णपाल से शादी करने से पहले हिंदू धर्म अपनाया, उसने इस बारे में साफ कहा है कि उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाकर कृष्णपाल से शादी की है। इसलिए कोई उन्हें परेशान नहीं करें। इस बारे में उन्होंने पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की है। पूजा और कृष्णपाल का कहना है कि गांव वाले उनके इस संबंध के खिलाफ है। जिससे उनकी जान को भी खतरा है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला, चलती गाड़ी पर किया पथराव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।