सार

कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर अज्ञात लोगों द्वारा जमकर पथराव किया गया। जिससे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे लोगों में भी दहशत फैल रही है।

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दल प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता तक दिनभर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हैं और देर रात घर लौटते हैं। ऐसे में जब छत्तीसगढ़ के नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार का ​काफिला लौट रहा था तो किसी ने उन पर हमला बोल दिया।

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर ग्राम झाल से लौट रहे थे। तभी अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया। उनके काफिले में एक साथ तीन गाड़ियां चल रही थी। इसके बावजूद भी बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र कुमार भी ठीक है। लेकिन उनकी गाड़ियों के कांच फूट गए हैं। इस मामले में प्रकरण दर्ज कराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी नवागढ़ थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल

 

रात में हुए पथराव में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नवागढ़ स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। हालांकि इस घटना के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। इस मामले में जांच कर कार्रवाई करना पुलिस का काम है।

यह भी पढ़ें : Diwali in Ayodhya : अयोध्या में धूमधाम से मनेगी दीपावली, लेजर शो से जगमगाई हर की पौड़ी