UP की इस लेडी कांंस्टेबल ने बनाई ऐसी रील, SP ने देखते ही कर दिया सस्पेंड

यूपी के कासगंज जिले की एक महिला पुलिसकर्मी को रील्स बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। जैसे ही उसके वीडियो को एसपी ने देखा तो तुरंत उसे संस्पेंड कर दिया गया।

कासगंज (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया ये युग में हर कोई रील बनाने में मस्त है। 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक इसके जाल में आ चुके हैं। कई तो इसके चक्कर में जान तक जा चुकी है। वहीं यूपी के कासगंज से एक महिला पुलिसकर्मी को रील्स बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। आइए जानते हैं आखिर इस लेडी सिपाही ने ऐसी क्या गलती की थी।

'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई'

Latest Videos

दरअसल, रील्स बनाने वाली इस महिला सिपाही का नाम आरती सोलंकी है। जिसने खाकी वर्दी पहनकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। आरती ने 'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई' पर रील बनाई थी। लेकिन जैसे ही इस वीडियो को जिले के एसपी साहब ने देखा तो उसपर एक्शन लिया और उसे तत्काल संस्पेंड कर दिया गया।

आदेशों को किया दरकिनार...समझाने के बाद भी नहीं मानी

सिपाही आरती कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। जांच के दौरन सामने आया है कि उसने यह रील उस वक्त बनाई जब वो ड्यूटी पर थी। इतना नहीं उस पर आरोप हैं कि वह पहले भी वर्दी में रील बना चुकी थी और उसे कई बार समझाइस भी दी जा चुकी थी। लेकिन फिर भी ने आदेशों को नहीं माना तो उस पर विभाग ने एक्शन लिया। वीडियो को आईटी सेल में जांच के लिए भेजा गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025