UP की इस लेडी कांंस्टेबल ने बनाई ऐसी रील, SP ने देखते ही कर दिया सस्पेंड

Published : Nov 08, 2023, 05:07 PM ISTUpdated : Nov 08, 2023, 05:16 PM IST
kasganj news

सार

यूपी के कासगंज जिले की एक महिला पुलिसकर्मी को रील्स बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। जैसे ही उसके वीडियो को एसपी ने देखा तो तुरंत उसे संस्पेंड कर दिया गया।

कासगंज (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया ये युग में हर कोई रील बनाने में मस्त है। 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक इसके जाल में आ चुके हैं। कई तो इसके चक्कर में जान तक जा चुकी है। वहीं यूपी के कासगंज से एक महिला पुलिसकर्मी को रील्स बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। आइए जानते हैं आखिर इस लेडी सिपाही ने ऐसी क्या गलती की थी।

'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई'

दरअसल, रील्स बनाने वाली इस महिला सिपाही का नाम आरती सोलंकी है। जिसने खाकी वर्दी पहनकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। आरती ने 'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई' पर रील बनाई थी। लेकिन जैसे ही इस वीडियो को जिले के एसपी साहब ने देखा तो उसपर एक्शन लिया और उसे तत्काल संस्पेंड कर दिया गया।

आदेशों को किया दरकिनार...समझाने के बाद भी नहीं मानी

सिपाही आरती कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। जांच के दौरन सामने आया है कि उसने यह रील उस वक्त बनाई जब वो ड्यूटी पर थी। इतना नहीं उस पर आरोप हैं कि वह पहले भी वर्दी में रील बना चुकी थी और उसे कई बार समझाइस भी दी जा चुकी थी। लेकिन फिर भी ने आदेशों को नहीं माना तो उस पर विभाग ने एक्शन लिया। वीडियो को आईटी सेल में जांच के लिए भेजा गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन