
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की गुणवत्तापरक शिक्षा नीति, STEM आधारित नवाचार और समान अवसरों के विजन का असर अब राष्ट्रीय स्तर पर साफ दिखाई देने लगा है। संभल जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले परिषदीय पृष्ठभूमि के छात्रों ने वह उपलब्धि हासिल की है, जिसे अब तक बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों तक सीमित माना जाता था। इन छात्रों ने IIT Bombay के Techfest 2025 में भाग लेकर तकनीकी उत्कृष्टता का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया।
सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित संभल जनपद के छात्रों ने एशिया के प्रतिष्ठित विज्ञान और तकनीकी महोत्सव Techfest 2025 में हिस्सा लिया। कक्षा 4 से 9 तक के इन विद्यार्थियों ने CozmoClench और Mesmerize जैसी जटिल रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देशभर के बीटेक छात्रों की 250 से अधिक टीमों को सीधी चुनौती दी।
सीमित संसाधनों के बावजूद इन छात्रों ने रोबोटिक्स जैसी जटिल तकनीकी विधाओं में अपनी दक्षता साबित की। उनकी नवाचार क्षमता और तकनीकी समझ से प्रभावित होकर IIT Bombay ने छात्रों को तकनीकी उत्कृष्टता के लिए विशेष प्रशंसा और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह उपलब्धि दर्शाती है कि सरकारी और परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी उच्च स्तरीय तकनीकी मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस सफलता के पीछे योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा STEM शिक्षा पर दिया गया विशेष जोर साफ नजर आता है। समान अवसरों की नीति, प्रशासनिक सहयोग और जमीनी स्तर पर मार्गदर्शन ने इन छात्रों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर दिया। यह उपलब्धि प्रदेश की शिक्षा नीति की मजबूती को दर्शाती है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के संरक्षण में चयनित 11 मेधावी छात्र, जिनमें बालिकाएं, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल थे, शिक्षक दल के साथ मुंबई पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि ये छात्र इससे पहले IIT दिल्ली और IIT कानपुर में भी सम्मानित हो चुके हैं।
IIT Bombay में दो रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में सम्मान प्राप्त कर संभल जिले ने शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है। यह उपलब्धि प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की शिक्षा नीति गांव-देहात की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सफल हो रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।