‘दंगाई गुरु’ लिखकर CM योगी पर निशाना, सपा सांसद इकरा हसन के नाम से विवादित पोस्ट?

Published : Nov 01, 2025, 12:21 PM IST
ikra hasan facebook controversy on yogi adityanath post

सार

उत्तर प्रदेश की कैराना सांसद इकरा हसन के नाम से बने फर्जी फेसबुक अकाउंट से सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर सोशल मीडिया से बवाल मच गया है। समाजवादी पार्टी की कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है और कई जगह सांप्रदायिक रंग चढ़ने लगा है।

पहले भी हो चुके हैं विवादित पोस्ट

यह पहला मौका नहीं है जब इकरा हसन के नाम से बने किसी अकाउंट से विवादित सामग्री पोस्ट की गई हो। करीब 10 महीने पहले भी इसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट सामने आए थे। उस समय सांसद ने दिल्ली के संसद मार्ग थाना क्षेत्र के डीसीपी को पत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से फर्जी अकाउंट चलाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। इकरा हसन ने पुलिस से अनुरोध किया था कि इस अकाउंट को तत्काल बंद कराया जाए, लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर बृजेश पाठक का पलटवार, कहा- 'चैट जीपीटी से राजनीति नहीं होती'

5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स, विवादित वीडियो वायरल

नवीनतम विवाद इसी फर्जी अकाउंट से शुरू हुआ है, जिसके 5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। इसमें पोस्ट किए गए एक वीडियो फ्रेम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ “दंगाई गुरु” लिखा गया है, जबकि नीचे संत प्रेमानंद की तस्वीर पर “धर्मगुरु” लिखा गया है। इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में यूज़र्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई। कई लोगों ने इस वीडियो को सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला बताया है।

पुलिस हरकत में, साइबर सेल कर रही जांच

मामला सामने आते ही उत्तर प्रदेश पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पोस्ट को ट्रैक करने और अकाउंट संचालित करने वाले IP एड्रेस की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह फर्जी अकाउंट किसी संगठित साइबर ग्रुप या राजनीतिक उद्देश्य से तो नहीं चलाया जा रहा।

कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं फर्जी अकाउंट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इकरा हसन के नाम से फेसबुक, एक्स (ट्विटर), और इंस्टाग्राम पर आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट मौजूद हैं। इनमें से कुछ अकाउंट्स पर वेरिफिकेशन बैज भी लगा हुआ है, जिससे असली और नकली अकाउंट्स में फर्क करना मुश्किल हो गया है। खुद सांसद इकरा हसन कई बार स्पष्ट कर चुकी हैं कि इन अकाउंट्स से उनका कोई संबंध नहीं है और यह सभी फर्जी हैं।

राजनीतिक माहौल में बढ़ी हलचल

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियों की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सीएम योगी पर इस तरह की टिप्पणी ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। भाजपा नेताओं ने इस पोस्ट को “घृणित और साजिशपूर्ण” बताया है, वहीं सपा नेताओं का कहना है कि इकरा हसन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP: 20 फीट पानी, 18 घंटे की मशक्कत… क्या कुएं से जिंदा निकलेगा मासूम सत्यप्रकाश?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार