
यूपी के सीतापुर जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक टीचर के द्वारा बीएसए की पिटाई की जा रही है। पिटाई की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यूपी के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक टीचर के द्वारा बीएसए की पिटाई की जा रही है। हेडमास्टर ने बीएसए कार्यालय में घुसकर बेल्ट से अधिकारी की पिटाई की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बातचीत के दौरान ही आरोपी बृजेंद्र कुमार वर्मा आक्रामक हो गए और कागजों की फाइल मेज पर पटककर बेल्ट से बीएसए को पीटने लगें। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है और एक्शन की मांग भी की गई है।