यूपी में INDIA ब्लॉक के प्रमुख दल सपा-कांग्रेस में नहीं बन रही बात, समाजवादी पार्टी ने दिया अब 17 सीटों का ऑफर, कांग्रेस चुप

Published : Feb 20, 2024, 04:33 PM IST
rahul gandhi akhilesh

सार

सूत्रों की मानें तो सपा ने कांग्रेस को फाइनल 17 सीटों का ऑफर किया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस का निर्णय इस ऑफर को लेकर नहीं आ सका है।

INDIA bloc in Uttar Pradesh: यूपी में भारतीय विपक्षी गुट INDIA के दलों के लिए तालमेल अभी तक नहीं बन सका है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बरकरार है। हालांकि, बातचीत के बीच में ही समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सपा ने कांग्रेस को फाइनल 17 सीटों का ऑफर किया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस का निर्णय इस ऑफर को लेकर नहीं आ सका है।

कांग्रेस को कम सीटें देना चाहते हैं अखिलेश

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में इंडिया दलों के बीच चल रही बातचीत में समाजवादी पार्टी मुख्य दल है। यहां समाजवादी पार्टी और रालोद का गठबंधन पहले से था। इंडिया में शामिल होने के बाद कांग्रेस भी साथ हो गई। हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। पश्चिमी यूपी में मजबूत प्रभाव रखने वाली पार्टी आरएलडी अब साथ नहीं है। जयंत चौधरी ने रालोद के एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है। अब यूपी में सपा और कांग्रेस को ही मिलकर चुनाव लड़ना है। हालांकि, समाजवादी पार्टी अधिक सीटें कांग्रेस को देने के मूड में नहीं है। पहले सपा मुखिया ने 11 सीटों पर गठबंधन का दावा किया था। लेकिन कांग्रेस के डिमांड को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को इस बार 17 सीटों को ऑफर किया। बताया जा रहा है कि सपा ने सहारनपुर और अमरोहा सीटों की पेशकश की है। कांग्रेस ने मुरादाबाद और बिजनौर सीटें भी मांगी है। हालांकि, अभी तक दोनों तरफ से कोई समझौता नहीं हो सका है।

बातचीत हो सकती है बंद

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही कहा कि हमने कई दौर की चर्चा की है, कई सूचियों का आदान-प्रदान किया है। समाजवादी पार्टी नेता कांग्रेस नेतृत्व के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तोा अखिलेश यादव चाहते हैं कि राहुल गांधी की यात्रा का पहला चरण समाप्त होने से पहले कांग्रेस जवाब दे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस अगले तीन दिनों में समझौते पर मुहर नहीं लगाती है तो गठबंधन टूटने की संभावना है। 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यूपी में पांच सीटें जीतीं थी जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन धांधली केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी, सीजेआई चंद्रचूड़ ने देखा टेंपर्ड किया गया 8 बैलेट पेपर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर