यूपी में INDIA ब्लॉक के प्रमुख दल सपा-कांग्रेस में नहीं बन रही बात, समाजवादी पार्टी ने दिया अब 17 सीटों का ऑफर, कांग्रेस चुप

सूत्रों की मानें तो सपा ने कांग्रेस को फाइनल 17 सीटों का ऑफर किया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस का निर्णय इस ऑफर को लेकर नहीं आ सका है।

INDIA bloc in Uttar Pradesh: यूपी में भारतीय विपक्षी गुट INDIA के दलों के लिए तालमेल अभी तक नहीं बन सका है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बरकरार है। हालांकि, बातचीत के बीच में ही समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सपा ने कांग्रेस को फाइनल 17 सीटों का ऑफर किया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस का निर्णय इस ऑफर को लेकर नहीं आ सका है।

कांग्रेस को कम सीटें देना चाहते हैं अखिलेश

Latest Videos

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में इंडिया दलों के बीच चल रही बातचीत में समाजवादी पार्टी मुख्य दल है। यहां समाजवादी पार्टी और रालोद का गठबंधन पहले से था। इंडिया में शामिल होने के बाद कांग्रेस भी साथ हो गई। हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। पश्चिमी यूपी में मजबूत प्रभाव रखने वाली पार्टी आरएलडी अब साथ नहीं है। जयंत चौधरी ने रालोद के एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है। अब यूपी में सपा और कांग्रेस को ही मिलकर चुनाव लड़ना है। हालांकि, समाजवादी पार्टी अधिक सीटें कांग्रेस को देने के मूड में नहीं है। पहले सपा मुखिया ने 11 सीटों पर गठबंधन का दावा किया था। लेकिन कांग्रेस के डिमांड को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को इस बार 17 सीटों को ऑफर किया। बताया जा रहा है कि सपा ने सहारनपुर और अमरोहा सीटों की पेशकश की है। कांग्रेस ने मुरादाबाद और बिजनौर सीटें भी मांगी है। हालांकि, अभी तक दोनों तरफ से कोई समझौता नहीं हो सका है।

बातचीत हो सकती है बंद

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही कहा कि हमने कई दौर की चर्चा की है, कई सूचियों का आदान-प्रदान किया है। समाजवादी पार्टी नेता कांग्रेस नेतृत्व के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तोा अखिलेश यादव चाहते हैं कि राहुल गांधी की यात्रा का पहला चरण समाप्त होने से पहले कांग्रेस जवाब दे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस अगले तीन दिनों में समझौते पर मुहर नहीं लगाती है तो गठबंधन टूटने की संभावना है। 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यूपी में पांच सीटें जीतीं थी जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन धांधली केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी, सीजेआई चंद्रचूड़ ने देखा टेंपर्ड किया गया 8 बैलेट पेपर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय