परीक्षा देकर लौट रही 21 साल की छात्रा को बीच सड़क रोका, सिर में सटाकर मार दी 2 गोली-जालौन की शॉकिंग घटना

यूपी के जालौन में परीक्षा देकर वापस आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

जालौन: बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय रोशनी पुत्री मान सिंह अहिरवार, एट के राम लखन महाविद्यालय में पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस आ रही थी। इस दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना को अंजाम देकर फरार हुए हमलावर

Latest Videos

एटा के कोटरा रोड पर बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना के दौरान छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही संबंधित थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। युवती की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया।

जल्दबाजी में वहीं पर छूट गया तमंचा

बताया जा रहा है कि बाइक सवार पल्सर गाड़ी से वहां पर आए हुए थे। छात्रा की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह तमंचा फेंककर फरार हो गए। इस घटना को कोतवाली से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक बाइक से पीछे से आए और उन्होंने बिना कुछ कहे ही छात्रा के सिर पर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन दोनों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। इसी बीच उनका तमंचा वहां पर छूट गया। ज्ञात हो कि ऐंधा गांव के रहने वाले मान सिंह अहिरवार के 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है और रोशनी चौथे नंबर पर है। परिजन ने बताया कि रोशनी सुबह परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। इसी बीच रास्ते में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड को लेकर एसआईटी का भी हुआ गठन, 3 अधिकारी करेंगे जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी