
जालौन। दहेज की लालच ने रिश्तों को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। जालौन में एक पति ने क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान से शिकायत की, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने पुलिस को तुरंत और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गोहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी 25 फरवरी 2024 को झांसी जिले के मोंठ कस्बे निवासी राजा भैया से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने सोने की जंजीर सहित और दहेज की मांगें शुरू कर दीं। शादी वाले दिन भी ननद के पति और रिश्तेदारों के लिए सोने के गहने मांगे गए, जो पूरा न होने पर नाराजगी अत्याचार में बदल गई।
यह भी पढ़ें: UP के बच्चों के लिए खुशखबरी, हर जिले में स्टेडियम, हर ब्लॉक में बनेंगे मिनी स्टेडियम
पीड़िता ने बताया कि 6 अप्रैल और 30 मई 2024 को उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जब स्थिति बेकाबू हुई, तो वह खुद को कमरे में बंद करने पर मजबूर हो गई। आरोप है कि पति और परिवारवालों ने कमरे की जाली काटकर अंदर घुसने की कोशिश की। पीड़िता ने इस घटना का वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद पुलिस उसे सुरक्षित थाने ले गई। समझौता न होने पर वह मायके लौट आई।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने राजनीति का सहारा लेते हुए मोंठ थाने में उसके पिता और रिश्तेदारों पर झूठा डकैती का केस दर्ज करा दिया, जिससे उसे और उसके परिवार को मानसिक प्रताड़ना मिली।
18 अगस्त 2025 को स्थिति अपने सबसे घटिया स्तर पर पहुंच गई जब पति राजा भैया ने वीडियो कॉल पर पत्नी का अश्लील MMS रिकॉर्ड कर लिया और फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया। पीड़िता ने तुरंत साइबर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद आईडी ब्लॉक हुई।
पीड़िता ने बताया कि उसे खाने-पीने तक से वंचित रखा गया। मानसिक स्थिति खराब होने के बाद वह आयोग के पास पहुंची। उसकी पीड़ा सुन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
जालौन की यह घटना दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
यह भी पढ़ें: UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।