जौनपुर: B.Tech पास बेटे की क्रूरता कसाई को भी कंपा देगी, मेरठ के नीले ड्रम से भी ज्यादा खौफनाक

Published : Dec 18, 2025, 11:15 AM IST
Jaunpur double murder case

सार

Jaunpur Parents Murder Case : यूपी के जौनपुर में जिस क्रूरता से हैवान बेटे ने अपने माता पिता की हत्या की है, वैसा तो एक कसाई भी नहीं करेगा, हैवानियत ऐसी की मेरठ का नीला ड्रम हत्या कांड भी इसके आके कुछ नहीं है…

यूपी के जौनपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कलयुगी B.Tech पास पुत्र ने माता-पिता की लोहे की रॉड से सिर हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने दोनों शवों को सरिया काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटकर अलग-अलग बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। अभियुक्त ने पहले मां की हत्या कर कई टुकड़े किए। इसके बाद पिता की।

रेलवे में लोको पायलट थे पिता…

जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की है। यहां रहने वाले श्याम बहादुर, जो रेलवे में लोको पायलट के पद से सेवानिवृत्त थे, अपनी पत्नी बबिता के साथ तीन मंजिला मकान में रहते थे। उनके चार बच्चे थे—तीन बेटियां और एक इकलौता बेटा अम्बेश।

अम्बेश बीटेक पास था और कोलकाता की एक कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहा है। छह वर्ष पूर्व उसने कोलकाता की एक मुस्लिम महिला से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके माता-पिता ने स्वीकार नहीं किया था। इसी बात को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था। माता-पिता चाहते थे कि अम्बेश अपनी पत्नी से तलाक ले ले।

मां को सिलबट्टे से कुचला तो पिता का रस्सी से घोंटा गला

करीब 6 माह पहले अम्बेश जौनपुर आकर माता-पिता के साथ रहने लगा। एसपी सिटी के अनुसार, 8 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अम्बेश और उसकी मां बबिता के बीच पैसे और पारिवारिक मामलों को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर अम्बेश ने टेबल पर रखे लोहे के खल-बट्टे की रॉड से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गिरकर तड़पने लगी। शोर सुनकर पिता श्याम बहादुर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाने की बात कहकर फोन उठाया। इस पर अम्बेश ने उसी लोहे की रॉड से पिता के सिर पर भी कई वार किए और बाद में रस्सी से गला कसकर उनकी हत्या कर दी।

आरी से माता-पिता के शव के कई कई टुकड़े

हत्या के बाद आरोपी ने बेसमेंट में सरिया काटने वाली आरी से दोनों शवों के तीन-तीन टुकड़े किए। शवों को छिपाने के लिए सीमेंट की छह खाली बोरियों में भरकर 9 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बेलवा पुल पहुंचा और गोमती नदी में फेंक दिया। घर लौटने पर मां का कटा हुआ एक पैर छूट गया, जिसे बाद में सई नदी में फेंक दिया गया।

जानिए कैसे हुआ इस डबल मर्डर का खुलासा

आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, आरी और माता-पिता के मोबाइल फोन घर की दूसरी मंजिल पर बालू में छिपा दिए। इसके बाद बहनों के लगातार फोन आने पर माता-पिता के कहीं बाहर जाने की बात कहकर वह वाराणसी चला गया और गंगा किनारे घूमता रहा। घटना का खुलासा तब हुआ जब बहन ने माता-पिता और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

12 नाव और 15 गोताखोर समेत कई पुलिसवाले शव तलाश रहे

एसपी सिटी ने बताया कि बताया कि शव को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें 12 से ज्यादा नाव, 15 गोताखोर साथ ही हमारी फोर्स है जो सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। तीन प्वाइंट राजेपुर, बेलाव घाट एवं केराकतपुर के क्षेत्र में 15 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें अभी एक बोरी मिली है, पांच की तलाश की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गोरखपुर को जाम से मिलेगी राहत, सीएम योगी करेंगे नए गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण
कोहरे में सड़क सुरक्षा पर CM योगी के सख्त निर्देश, UP में अलर्ट मोड पर प्रशासन