
यूपी के जौनपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कलयुगी B.Tech पास पुत्र ने माता-पिता की लोहे की रॉड से सिर हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने दोनों शवों को सरिया काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटकर अलग-अलग बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। अभियुक्त ने पहले मां की हत्या कर कई टुकड़े किए। इसके बाद पिता की।
जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की है। यहां रहने वाले श्याम बहादुर, जो रेलवे में लोको पायलट के पद से सेवानिवृत्त थे, अपनी पत्नी बबिता के साथ तीन मंजिला मकान में रहते थे। उनके चार बच्चे थे—तीन बेटियां और एक इकलौता बेटा अम्बेश।
अम्बेश बीटेक पास था और कोलकाता की एक कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहा है। छह वर्ष पूर्व उसने कोलकाता की एक मुस्लिम महिला से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके माता-पिता ने स्वीकार नहीं किया था। इसी बात को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था। माता-पिता चाहते थे कि अम्बेश अपनी पत्नी से तलाक ले ले।
करीब 6 माह पहले अम्बेश जौनपुर आकर माता-पिता के साथ रहने लगा। एसपी सिटी के अनुसार, 8 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अम्बेश और उसकी मां बबिता के बीच पैसे और पारिवारिक मामलों को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर अम्बेश ने टेबल पर रखे लोहे के खल-बट्टे की रॉड से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गिरकर तड़पने लगी। शोर सुनकर पिता श्याम बहादुर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाने की बात कहकर फोन उठाया। इस पर अम्बेश ने उसी लोहे की रॉड से पिता के सिर पर भी कई वार किए और बाद में रस्सी से गला कसकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने बेसमेंट में सरिया काटने वाली आरी से दोनों शवों के तीन-तीन टुकड़े किए। शवों को छिपाने के लिए सीमेंट की छह खाली बोरियों में भरकर 9 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बेलवा पुल पहुंचा और गोमती नदी में फेंक दिया। घर लौटने पर मां का कटा हुआ एक पैर छूट गया, जिसे बाद में सई नदी में फेंक दिया गया।
आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, आरी और माता-पिता के मोबाइल फोन घर की दूसरी मंजिल पर बालू में छिपा दिए। इसके बाद बहनों के लगातार फोन आने पर माता-पिता के कहीं बाहर जाने की बात कहकर वह वाराणसी चला गया और गंगा किनारे घूमता रहा। घटना का खुलासा तब हुआ जब बहन ने माता-पिता और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि बताया कि शव को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें 12 से ज्यादा नाव, 15 गोताखोर साथ ही हमारी फोर्स है जो सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। तीन प्वाइंट राजेपुर, बेलाव घाट एवं केराकतपुर के क्षेत्र में 15 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें अभी एक बोरी मिली है, पांच की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।