'मैं नहीं जाऊंगी ससुराल'...विदाई के बाद कार से उतर सीधे थाने पहुंची दुल्हन, चंद मिनट की घटना ने उठाया बड़े झूठ से पर्दा

Published : Mar 13, 2023, 11:26 AM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 11:33 AM IST
shocking crime porbandar news bride found Wife truth shocked after 6 months of marriage in gujarat

सार

झांसी में विदाई के दौरान दूल्हे को मिर्गी का दौरा आने के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। विदाई के कार में बैठी दुल्हन उतरकर घर के अंदर चली गई और बाद में मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की।

झांसी: विदाई के समय दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच परिजनों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन दुल्हन नहीं मानी। दुल्हन का कहना था कि उसे दुल्हे की समस्या के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी।

दुल्हन ने लगाया धोखे में रखकर शादी किए जाने का आरोप

जनपद में आई एक बारात के बाद धूमधाम से शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं। हालांकि जैसे ही विदाई का समय आया तो दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। इसके बाद दूल्हा बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। दुल्हन का कहना था कि दूल्हे की बीमारी बताए बिना धोखे से उसकी शादी की जा रही है। वहीं इस बीच समाज के लोग बार-बार दुल्हन को समझाते रहें लेकिन वह नहीं मानी। मामले में दुल्हन ने वर पक्ष की शिकायत पुलिस से भी की है। आपको बता दें कि अलीगोल खिड़की अंदर कोरियों का मंदिर के रहने वाले स्व. सुरेश की बेटी आरती की शादी पुलिया नंबर 9 महाराज सिंह के निवासी लालता प्रसाद के बेटे एसी मैकेनिक राजकुमार के साथ तय हुई थी। दोनों की सगाई 18 जनवरी को हुई और इसके बाद दूल्हा बारात लेकर पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने विवाह को लेकर तमाम तैयारियां की और विवाह की रश्में को अदा किया जा रहा था।

मिर्गी का दौरा आने के बाद जमीन पर गिर गया दूल्हा

विदाई के दौरान जब दुल्हन के भाई ने गोद में उठाकर उसे कार में बैठाया तो दूल्हा भी वहां पर बैठा था। इसी बीच दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया और वह कांपते हुए जमीन पर गिर गया। इस बीच लोगों ने जैसे तैसे स्थिति पर काबू पाया। हालांकि आरती वहां से उतरकर घर चली गई। उसने साफ कह दिया कि वह ससुराल नहीं जाएगी। काफी कोशिशों के बाद भी वह ससुराल नहीं गई और सीधे शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। दुल्हन ने आरोप लगाया कि उसे दूल्हे की बीमारी की जानकारी नहीं दी गई और धोखे से शादी की गई। आरती के भाई दीपक ने बताया कि शादी तय होने के बाद भी वर पक्ष ने कभी भी आरती को दूल्हे राजकुमार से बात नहीं करने दी। उन्हें डर था कि कहीं भेद न खुल जाए इसी के चलते ऐसा किया गया।

'साहब! गुड्डू मुस्लिम आता तो पुलिस को सौंप देते' उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ के सामने पूर्व सांसद ने खोला राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ