झांसी में शैतान बेटे ने माता-पिता को मार डाला, नहाकर सो गया...पुलिस से हंसते हुए बोला-हां मैंने किया कत्ल

उत्तर प्रदेश के झांसी की एक खबर ने पुलिस तक को हिलाकर रख दिया है। एक पबजी एडिक्ट बेटे ने अपने ही बुजुर्ग मां-बाप की बेहरमी से हत्या कर दी। माता-पिता के कत्ल के बाद आरोपी ने पहले नहाया, फिर नए कपड़े पहनकर कमरे में जाकर आराम फरमाने लगा।

 

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पबजी एडिक्ट बेटे ने अपने ही बुजुर्ग मां-बाप की बेहरमी से हत्या कर दी। माता-पिता के कत्ल के बाद आरोपी ने पहले नहाया, फिर नए कपड़े पहनकर कमरे में जाकर आराम फरमाने लगा। हैरानी की बात यह है कि पुलिस आने के बाद आरोपी खाट पर लेटा हुआ मिला। उसने इतना बड़ा क्राइम किया, लेकिन उसके चेहरे पर सिकन तक नहीं थी।

पबजी एडिक्ट हो चुका था बेटा...इसी वजह की माता-पिता की हत्या

Latest Videos

दरअसल, यह शाकिंग वारदात झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछौर की है। जहां 26 साल के अंकित नाम के बेटे ने पिता लक्ष्मी प्रसाद (58) और मां विमला (55) की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पबजी का एडिक्ट हो गया था। वह दिन रात मोबाइल में गेम ही खेलता था। इसी गेम चलते उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जब कभी माता पिता उसको गेम नहीं खेलने के लिए टोकते तो वह उनके साथ विवाद करने लग जाता था। हो सकता है कि घटना के वक्त भी माता-पिता ने उसे टोका और उसने दोनों की हत्या कर दी।

पिता थे प्रिंसिपल...लेकिन बेटा फिर भी नहीं हो सका शिक्षित

बता दें कि मृतक लक्ष्मी प्रसाद पलरा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे। उनका एक बेटा अंकित और तीन बेटिया हैं, दो बेटी नीलम और सुंदरी की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी शिवानी अभी पढाई कर रही हैं। वहीं आरोपी बेटा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। लेकिन वह पबजी का एडिक्ट हो चुका था। दिन हो या रात सुबह हो या शाम वो अक्सर पबजी ही खेलता रहता था। इसी कारण उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। गेम को लेकर वो माता-पिता और बहनों से कई भार झगड़ चुका था।

ऐसे पूरी वारदात का चला पता

पुलिस की पूछताछ में मृतक दंपत्ति की बड़ी बेटी नीलम ने बताया कि उसने शनिवार सुबह मम्मी-पापा को फोन किया, लेकिन वह उठा नहीं रहे थे। कई बार कॉल करने के बाद भी पिक नहीं किया गया तो बेटी ने पड़ोसी अंकल को फोन कर घर जाने के लिए कहा। पड़ोसी काशीराम जैसे फोन लेकर घर के अंदर गया तो वह शॉक्ड था। क्योंकि सामने पति-पत्नी खून से लथपथ हालत में पड़े थे। युवक की सांसे थम चुकी थीं, और महिला दर्द से चीख रही थीं। वहीं आरोपी बेटा कमरे में आराम फरमाते हुए मिला। पड़ोसी ने तुरंत पूरा मामला नीलम को बताया और फिर पुलिस को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें-Murder in Bareilly: लड्डू नहीं दारू पिलाओ, बेटे का बर्थडे है...मना किया तो रॉड से पीटकर मार डाला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna