उत्तरप्रदेश में शादी के वक्त जब दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने अपने जीजा के साथ ही शादी कर ली, हैरानी की बात तो यह है कि जीजा ने साली की मांग में सिंदूर भी भर दिया। लेकिन इस शादी के बाद क्या हुआ वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
झांसी. उत्तरप्रदेश के झांसी जिले में एक दुल्हन ने फेरे के वक्त दूल्हा नहीं पहुंचा तो जीजा से ही शादी कर ली। जीजा ने भी सबके सामने अपनी साली की मांग में सिंदूर भर दिया। लेकिन इसके बाद साली ने मांग का सिंदूर साफ कर दिया। दरअसल ये सब घटनाक्रम सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ है। इस मामले में अब प्रशासन की कार्रवाई शुरु हो गई है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में धांधली
उत्तरप्रदेश के झांसी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में धांधली हुई है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें एक दुल्हन का जोड़ा दूल्हा नहीं पहुंचा था। ऐसे में दूल्हे की जगह जीजा ही शादी करने बैठ गया। उन्होंने दुल्हन की मांग भी भर दी थी। चूंकि फेरे होने के बाद दुल्हन अपनी मांग का सिंदूर पोछते हुए नजर आई तो लोगों को शक हुआ। जिसके बाद अफसरों ने जांच की तो पता चला कि दुल्हन खुशी का दूल्हा नहीं आया था, इस कारण उसने जीजा के साथ ही सात फेरे ले लिए। इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई।
132 जोड़ों का हुआ विवाह
सामूहिक विवाह सम्मेलन में करीब 132 जोड़ों का विवाह हुआ था। जिसमें खुशी नाम दूल्हन का दूल्हा नहीं आया था, इस कारण उसने अपने जीजा दिनेश के साथ सात फेरे ले लिए। बताया जा रहा है कि जीजा ने ही अपनी साली की मांग में सिंदूर भर दिया था। जबकि जीजा पहले से शादी शुदा है और वह दो बच्चों का पिता भी है।
कर्मचारियों की मिली भगत में हुआ फर्जीवाड़ा
बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ ये फर्जीवाड़ा सरकारी पैसों के चक्कर में किया गया था। जिसमें कुछ शासकीय कर्मचारियों की भी मिली भगत बताई जा रही है। इस मामले में सामजिक कल्याण विभाग द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार द्वारा दी गई राशि व सामान भी वापस ले लिया गया है।