मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 6 मार्च तक हर हाल में जय प्रदा को गिरफ्तार कर हाजिर किया जाए।
रामपुर। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बार-बार पेशी पर न आना पूर्व सांसद औऱ अभिनेत्री जया प्रदा को भारी पड़ गया। ट्रायल कोर्ट ने जया प्रदा को 6 मार्च तक हर हाल में गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब पुलिस ने भी जय प्रदा की तलाश में टीमें दौड़ा दी हैं। जय प्रदा के फोन कॉल की डीटेल्स निकाली गई है और संपर्क में रहने वालों के घर रेड डालने के साथ पूछताछ भी की जा रही है।
जय प्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित किया
कोर्ट में जया प्रदा के खिलाफ चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर केस चल रहा है। मजिस्ट्रेट कोर्ट में जय प्रदा को हाजिर होना था तय डेट पर लेकिन वह नहीं आईं। कई तारीखों पर सुनवाई हुई लेकिन जया प्रदा किसी भी पेशी पर कोर्ट में हाजिन नहीं हुईं इस पर कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया है।
पढ़ें जानिए क्या है चेन्नई का वो मामला, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा को मिली 6 महीने जेल की सजा
ये था मामले
लोकसभा चुनाव 2019 के समय भाजपा से प्रत्याशी रहीं पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप को लेकर दो मामले रामपुर में दर्ज कराए गए थे। इनकी सुनवाई रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही है। मामले में जांच अधिकारी के मुताबिक जय प्रदा को कई मौके दिए गए थे लेकिन वह किसी भी डेट पर हाजिर नहीं हुई। फिलहाल वह फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।