UP : छोटी सी गलती से गई 5 लोगों की जान, लखनऊ में शार्ट सर्किट के बाद हुआ बड़ा धमाका

यूपी में मंगलवार देर रात एक घर में शार्ट सर्किट के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 4 अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की भी रूह कांप उठी।

 

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ के काकोरी में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घर के अंदर पहले शार्ट सर्किट हुआ, जिसके कारण घर में रखे दो गैस ​सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसके कारण 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।

जरदोजी कारीगर के यहां फटे दो गैस सिलेंडर

Latest Videos

दरअसल यूपी के काकोरी में एक जरदोजी कारीगर के यहां मंगलवार देर रात करीब 11 बजे शार्ट सर्किट हो गया था। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने कुछ ही देर में रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण भयानक विस्फोट हो गया। जिससे घर की दूसरी मंजिल की छत और कई ​दीवारें गिर गई। इस हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम अस्पताल ले कर गई। जहां करीब 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस भीषण हादसे में जरदोजी कारीगर मुशीर 50 साल, उसकी पत्नी हुस्नाबनो 45 साल, भतीजी राईया 7 साल, बहनोई अजमत दो ​बेटियां चार साल की हुमा और दो साल की हिना की मौत हो गई है। एक साथ पूरा परिवार खत्म होने से चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें: UP : वाराणसी में नहीं बिकेगा मीट, मटन और मछली, काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की सभी दुकानें सील

छोटी सी गलती ने ली जान

बताया जा रहा है कि ये हादसा छोटी सी गलती की वजह से हुआ है। जरदोजी कारीगर का बड़ा काम था। इस कारण उसने कारखाना भी वहीं और घर भी कर रखा था। घर के एक बड़े कमरे को कारखाना बना लिया था। वहीं एक कमरे के कौने में रसोई थी। जहां दो गैस सिलेंडर रखे थे। जिनसे खाना बनता था। यहां अचानक शार्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई थी। ऐसे में पहले जान बचाकर भागना था। लेकिन इससे पहले गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और दोनों सिलेंडर में विस्फोट गया। लोगों का कहना है कि अगर कारखाना अलग और घर अलग होता तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें: UP : दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने की जीजा से शादी, सबके सामने भरा साली की मांग में सिंदूर, जानिये फिर क्या हुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar