Kannauj News: राजू ने पत्नी को पीटा तो फ्रेंड सगीर का खौल गया खून, खाई ऐसी कसम...अब उसके तीन बच्चों की कौन करेगा परवरिश

Published : Jun 10, 2023, 02:13 PM IST
Kannauj News wife murdered husband along with lover both arrested

सार

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में एक पत्नी ने अपने ही हाथों अपनी गृहस्थी उजाड़ दी। अक्सर राजू के घर आने जाने वाले दोस्त सगीर ने ही उसकी हत्या कर दी और पत्नी शिखा ने अपने सुहाग को मौत की नींद सुलाने में उसकी मदद की।

कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में एक पत्नी ने अपने ही हाथों अपनी गृहस्थी उजाड़ दी। अक्सर राजू के घर आने जाने वाले दोस्त सगीर ने ही उसकी हत्या कर दी और पत्नी शिखा ने अपने सुहाग को मौत की नींद सुलाने में उसकी मदद की। सगीर ने कुछ दिन पहले ही राजू को जान से मारने की कसम खा ली थी। जब उसके सामने राजू अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। पुलिस ने सगीर और राजू की पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। पर उनके तीनों बच्चे अब सड़क पर आ गए हैं। प​रिवार में उनकी पर​वरिश करने वाला कोई नहीं बचा है।

10 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

10 साल पहले राजू शर्मा और शिखा शर्मा की शादी हुई थी। राजू सिकंदरपुर का रहने वाला है, जबकि शिखा का मायका तिर्वा कोतवाली के ग्राम गांगेमऊ में है। उनके तीन बच्चे भी हुएं। उनमें नंदिनी (08 साल), वंदिनी (06 साल) और ऋषभ (04 साल) हैं। राजू का दोस्त सगीर अक्सर राजू के घर आता जाता था। उसी दौरान सगीर की दोस्ती राजू की पत्नी शिख से हो गई।

पहले भी अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है शिखा

यह भी बताया जा रहा है कि शिखा शादी के पहले भी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और शादी के तीन साल बाद एक बार फिर वह अपने प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई थी। तब राजू ने अपनी पत्नी की काफी तलाश की और 32 दिनों बाद उसे घर ला सका था। अब उसकी पत्नी शिक्षा का संबंध उसके ही दोस्त सगीर से हो गया। शिक्षा के चाल चलन को देखते हुए उसके मायके और ससुराल वालों ने उससे अपने संबंध समाप्त कर लिए हैं। फिलहाल, वह पुलिस की हिरासत में हैं

तीनों बच्चों के बयान के बाद सगीर धरा गया

राजू की लाश मिलने के बाद पुलिस ने इस घटना से पर्दा उठाने के लिए उसके तीनों बच्चों से बात की। तीनों से अलग अलग बयान लिए गए तो उनके बयानों में समानता मिली। उनके बयानों के मुताबिक सगीर ने ही राजू की हत्या की है। खबरों के मुताबिक, सगीर ने पहले राजू शर्मा के बच्चों को मेले में छोड़ा और फिर राजू के घर पहुंचकर तकिए से उसका मुंह दबा दिया। राजू के शरीर पर कई वार भी किए। पर उसकी जान नहीं गई तो सगीर ने शिखा की चुनरी से राजू का गला घोंट दिया। राजू की हत्या कर सगीर फरार हो गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक