यूपी के कन्नौज में हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुआ पर किशोरी और उसके माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए थे। परिजन की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद से आरोपी बुआ फरार थी, उसकी खोजबीन में कई जगहों पर दबिश भी दी गई थी।
यूपी के कन्नौज में किशोरी से हुए रेप कांड के मामले में पुलिस ने आरोपी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुआ ही किशोरी को आरोपी नवाब सिंह के पास लेकर गई थी। पुलिस ने आरोपी बुआ को उस दौरान गिरफ्तार किया जब वह मायके बिनौरा रामपुर गांव जा रही थी। बुआ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से पुष्टि भी की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नवाब सिंह को पहले ही उसके डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। नवाब सिंह की जब गिरफ्तारी हुई थी तो बुआ भी उसी की कमरे में मौजूद थी। हालांकि बाद में किशोरी के आरोपी और उसके माता पिता की तहरीर पर बुआ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बुआ इस बीच मौका पाकर फरार हो गई थी और पुलिस ने उसकी खोजबीन में कई टीमों को लगाया था।
ज्ञात हो कि भतीजी से रेप के आरोप को लेकर बुआ ने पहले दावा किया था कि आरोपी नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है। पीड़िता पर भी बहकावे में आकर आरोप लगाने की बात बुआ ने कही थी। ज्ञात हो कि नवाब सिंह पर किशोरी से रेप का आरोप लगने के बाद सपा ने भी उससे किनारा कर लिया था। कन्नौज सपा जिलाध्यक्ष ने कहा था कि नवाब सिंह इस समय पार्टी में नहीं था।