SDM ज्योति मौर्या की तरह निकलीं कानपुर देहात की CHO सविता मौर्या, पति-पत्नी के बीच आरोपों की बमबारी -5 PHOTOS

Published : Jul 09, 2023, 01:46 PM ISTUpdated : Jul 09, 2023, 01:48 PM IST

Kanpur Dehat Case. एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा ही मामला कानपुर देहात में भी सामने आया है। यहां भी पति ने आरोप लगाया कि मजदूरी करके पत्नी को बीएससी नर्सिंग कोर्स कराया और जब नौकरी लग गई तो वह अलग रहने लगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

PREV
15

क्या है कानपुर देहात का मामला

कानपुर देहात के मैथा निवासी अर्जुन कुशवाहा और सविता मौर्या की शादी साल 2017 में हुई थी। पति का आरोप है कि मजदूरी करके उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग कोर्स कराया। 2022 में पत्नी सविता की नौकरी सीएचसी रसूलाबाद में लगी। तभी से वह अलग रहने लगी।

25

सीएचओ पद पर तैनात है सविता मौर्या

सविता मौर्या इस वक्त संविदा पर रसूलाबाद सीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है। पति का कहना है कि नौकरी लगते ही वह अलग रहने लगी। उसने समझौता करने के लिए पुलिस को अर्जी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

35

सविता मौर्या का पति पर क्या आरोप

सविता मौर्या का आरोप है कि पति अर्जुन उसके साथ मारपीट करता है और उसने ही फरवरी में तलाक का वाद दायर किया। सविता ने कहना है कि पति ने पढ़ाई में कुछ मदद की लेकिन बाकी पैसा मां ने दिया था। सविता का कहना है कि उसकी मां ने पढ़ाई और दहेज के लिए 5 लाख रुपए दिए थे।

45

2017 में हुआ सविता मौर्या-अर्जुन का विवाह

जानकारी के अनुसार सविता मौर्या और अर्जुन का विवाह साल 2017 में हुआ था। सविता मौर्या की नौकरी 2022 में लगी। पति का कहना है कि उसने मजदूरी करके पढ़ाया लेकिन पत्नी की नौकरी लगी, तभी से वह अलग रहने लगी है।

55

सविता मौर्या का क्या कहना है

सविता मौर्या ने पति पर आरोप मढ़ा और कहा कि नौकरी लगने के बाद वह अलग कमरा लेकर रहने लगी। कहा कि जब विवाह हुआ तब पति बेरोजगार था। उसके घर से मिले पैसे ही घर चलता था। अब पिछले दो साल से वह ठेकेदारी कर रहा। सविता ने पति पर दिल्ली की नौकरी छुड़ाने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें

कन्नौज में पढ़ाई पर पहरा: B.Ed कर रही पत्नी को पति की धमकी- 'तुझे पैरों की जूती बनना है, SDM ज्योति मौर्या नहीं'

Recommended Stories