सार

जबसे एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला (SDM Jyoti Maurya Controversy) सामने आया है, महिलाओं की पढ़ाई पर तो मानों पहरा ही लग गया है। कई सूचनाएं हैं, जहां पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी है।

 

Kannauj. बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या का प्रकरण इतना वायरल हो गया है कि सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट, रील्स शेयर किए जा रहे हैं। इस मुद्दे का असर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि हमारी सोसायटी पर भी देखने को मिल रहा है। ताजा प्रकरण यूपी के कन्नौज जिले का है, जहां पति ने बीएड कर रही पत्नी की पढ़ाई छुड़ा दी। ससुराल के सभी लोगों ने महिला पर न पढ़ने का दबाव बनाया।

क्या है कन्नौज में पढ़ाई छुड़ाने का मामला

यह प्रकरण कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव का है। यहां दीक्षा नाम की महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। दीक्षा का आरोप है कि उसके पति विजय सिंह ने उसे पढ़ाने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि धमकी भी दी है कि तूझे तो पैरों की जूती बनाकर रखूंगा। महिला ने पति और ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। पीड़िता दीक्षा ने सदर विधायक असीम अरूण से भी न्याय की याचना की है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को तीन महीने ही बीते हैं और पति का यह व्यवहार हैरान करने वाला है। पुलिस और विधायक से दीक्षा ने न्याय मांगा है।

क्या है एसडीएम ज्योति मौर्या कंट्रोवर्सी

बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने पत्नी यानि एसडीएम ज्योति पर आरोप लगाया है कि वे अब पति को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहती हैं। आलोक ने वाइफ के कुछ चैप्ट भी शेयर किए हैं, जिसमें प्रेम प्रसंग की बातें सामने आई हैं। पति आलोक सफाई कर्मी है और उसका कहना है कि उसने पत्नी को पढ़ा लिखाकर एसडीएम बनाया और अब वह उसे छोड़ना चाहती है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है और लोग एसडीएम ज्योति मौर्या को दोषी ठहरा रहे है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई तक छुड़ा दी है।

यह भी पढ़ें

जाकिर नाइक के वीडियो- भैसे का मांस खिलाया, Conversion के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाता था राहुल से राहिल बना आरोपी