सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी: गंगा नहाने को तैयार पाकिस्तानी प्रेमिका, हिंदू बनकर की यह मार्मिक अपील-7 PHOTOS

Seema Haider-Sachin Love Story. पाकिस्तान से प्रेमी के लिए भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर गुलाम और उसके प्रेमी सचिन को नोएडा जेल से रिहा कर दिया गया है। इसके बाद सीमा हैदर ने हिंदू बनने की बात कबूली और लोगों से उसे यही रहने की मार्मिक अपील की है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 8, 2023 1:25 PM IST / Updated: Jul 08 2023, 06:57 PM IST
17

जेल से रिहा हुई पाकिस्तानी प्रेमिका

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर गुलाम और उसके प्रेमी सचिन को शनिवार को नोएडा जेल से रिहा कर दिया गया है। दोनों रिहा होने के बाद घर पहुंचे और मीडिया से भी बातचीत की है। इस दौरान सीमा ने दावा किया कि उसने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है।

27

पाकिस्तानी सीमा हैदर बनीं हिंदू

सीमा हैदर गुलाम ने कहा कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है, दुनिया वाले प्रूफ मांगेगे तो वह भी देने को तैयार है। सीमा ने कहा कि वह कोर्ट मैरिज करेगी और गंगा भी नहाएगी। सीमा ने कहा कि वह सचिन को 3 साल से जानती है और उसके बगैर नहीं रह सकती है।

37

बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई

सीमा जब भी सचिन की तरफ देखती तो मुस्कुरा देती थी। बाद में मीडिया के कहने पर उसने अपने चारों बच्चों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई। कुल मिलाकर यही दिखाई दिया कि सीमा हैदर गुलाम अपने प्रेमी सचिन के साथ बेहद खुश है और बच्चों को भी वह अपने ही साथ में रखेगी।

47

योगी-मोदी से सीमा की करूण पुकार

सीमा ने कहा कि मेरे बारे में लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। सीमा ने कहा कि अब मेरे पति और मम्मी-पापा ही सबकुछ हैं। सीमा ने सीएम योगी और पीएम मोदी से भी गुहार लगाई कि मुझे यहीं पर रहने दिया जाए। मीडिया से बात करते वक्त दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

57

सीमा ने कहा- भारत में मिला सम्मान

सीमा ने बड़ी बात यह कही कि वह तो सचिन के प्यार में यहां तक आ गई लेकिन यहां का सिस्टम, कानून और रहन-सहन बहुत ही अच्छा है। लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा है और जब लोगों को यह पता चलता है कि मैं पाकिस्तानी हूं तो लोग ज्यादा सम्मान देते हैं।

67

क्या कहते हैं दोनों के वकील

सीमा और सचिन के वकील हेमंत कृष्ण पराशर ने कहा कि अब पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी। इसे नॉर्मल केस की तरह ही लड़ा जाएगा। जब भी कोर्ट की तारीख पड़ेगी, कपल को वहां जाना पड़ेगा। साथ ही इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी काम कर रही हैं।

77

हिंदू बनी हूं, प्रूफ के लिए गंगा नहाउंगी

पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर गुलाम ने प्रेमी सचिन के लिए सब कुछ करने की तैयारी कर रखी है। सीमा ने कहा कि वह हिंदू बन चुकी है और दुनिया वाले प्रूफ मांगेंगे तो मैं गंगा भी नहाऊंगी।

यह भी पढ़ें

कौन हैं पंकज चौधरी जिनकी मां से मिलने संकरी गलियों में पैदल चले PM

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos