PM मोदी ने गीता प्रेस में रखी पहली छपाई मशीन देखी, गोरखपुर में प्रधानमंत्री के काफिले पर बरसाए फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पहले दिन पीएम गोरखपुर की गीता प्रेस पहुंचे हैं। पीएम गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने गीता प्रेस में रखी पहली छपाई मशीन भी देखी।
Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 7, 2023 10:55 AM IST / Updated: Jul 07 2023, 04:27 PM IST
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे के बाद अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले गोरखपुर की गीता प्रेस पहुंचे, यहां वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन आयोजन में शामिल हुए। इसके बाद पीएम ने गीता प्रेस की पहली प्रिंटिंग मशीन भी देखी। इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में लीला चित्र मंदिर देखा, यहां टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र भी देखे। इसके बाद पीएम ने गीता प्रेस के 100 साल के सफर पर चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखी।
बता दें क पीएम मोदी आज शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। पहले दिन इस ट्रेन में बच्चे यात्रा करेंगे। आप तस्वीर में देख सकते हैं वंदे भारत ट्रेन के कोच में बच्चे बैठे हुए।
पीएम मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पर करीब तीन बजे पहुंचे, यहां से उनका काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हुआ। इस दौरान जिस भी रास्ते से पीएम का काफिला गुजरा वहां सड़क किनारे खड़े लोगों ने पीएम की कार पर फूल भी बरसाए।
वहीं पीएम ने गोरखपुर में जनता को संबोंधित भी किया। पीएम ने कहा- इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी-विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है।