गोरखपुर (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे के बाद अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले गोरखपुर की गीता प्रेस पहुंचे, यहां वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन आयोजन में शामिल हुए। इसके बाद पीएम ने गीता प्रेस की पहली प्रिंटिंग मशीन भी देखी। इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद हैं।