झांसी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से भड़की आग में 4 जिंदा जले, टॉयलेट में छुपा कर्मचारी गिड़गिड़ाता रहा-भैया बचा लो, Shocking Photos

उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार(3 जुलाई) को दो इलेक्ट्र्रोनिक शोरूम में भीषण आग लगने से एक महिला सहित 4 लोग जिंदा जल गए। आग ने सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। 

Contributor Asianet | Published : Jul 4, 2023 8:58 AM / Updated: Jul 04 2023, 09:02 AM IST
17

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार(3 जुलाई) को दो इलेक्ट्र्रोनिक शोरूम में भीषण आग लगने से एक महिला सहित 4 लोग जिंदा जल गए। आग ने सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग अंदर फंस गए। अग्निकांड में यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत को जिंदा बाहर निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आग की लपटों में घिरा एक कर्मचारी चीख-चीखकर फायर फाइटर्स से गुहार लगाता रहा कि भैया बचा लो!

27

झांसी के सीपरी बाजार में यह हादसा हुआ। आग पर करीब 10 घंटे बाद काबू पाया जा सका। आग इतनी भीषण थी कि आसपास से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ीं। बाद में सेना से मदद लेनी पड़ी।

37

वीआर ट्रेडर्स में कार्यरत कर्मी आग से घिरा देखकर शोरूम के पीछे बने टॉयलेट में भागे। एक कर्मी आकाश ने जब टॉयलेट से बाहर नहीं निकल पाया, तो वो चीखने लगा कि भैया बचा लो। बाद में उसकी मौत हो गई।

47

इस अग्निकांड में करीब 40 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। 100 से अधिक वाहन भी जलकर राख हो गए।

57

पुलिस के मुताबिक, मिशन कम्पाउंड निवासी नितेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार में वीआर ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रोनिक शोरूम है। इसी शोरूम के फर्स्ट फ्लोर से आग भड़की थी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ।

67

आग इतनी भयानक थी कि लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग को बुझाने में यूपी और एमपी स्टेट के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां बुलानी पड़ीं।

यह भी पढ़ें-मामा ने भांजे के मोबाइल पर देख लिया भांजी का न्यूड वीडियो, प्राइवेट पार्ट पर वार कर ले ली एक जान

77

झांसी कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आग की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-MP में Honor Killing: भाइयों ने पति को मार डाला, 88 दिन बाद मासूम को छोड़ पत्नी ने भी किया सुसाइड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos