“मैं UPSC की तैयारी करना चाहती हूं…” ये शब्द सुनते ही DM का दिल पसीजा, दिखाया बड़ा दिल

Kanpur News: कानपुर में एक पिता अपनी बेटी के साथ मदद की गुहार लेकर DM के पास पहुंचे। बेटी की पढ़ाई की इच्छा देखकर डीएम कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सुनवाई के दौरान रामकुमार कुशवाहा अपनी बेटी के साथ मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी बेटी ने कहा कि अंकल मैं पढ़ना चाहती हूं पर मेरे पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं है। बेटी की शिक्षा की ललक देखकर DM का दिल पसीज गया और उन्होंने उसके लिए कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

DM का पसीजा दिल

DM ने अपने खर्चे से उसकी UPSC कोचिंग की फीस भरकर दाखिला कराया। इसके अलावा रामकुमार अपने किराए के कमरे पर अवैध कब्जे की समस्या से भी परेशान थे। एक किरायेदार ने उनके कमरे पर कब्जा कर रखा था और पगड़ी में दिए गए 1.30 लाख रुपए लौटाने में असमर्थता जताकर 1.65 लाख रुपए की मांग कर रहा था। DM ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किरायेदार से उनका घर खाली कराया और 1.65 लाख रुपए भी दिलवाए। इस फैसले से बुजुर्ग पिता को बड़ी राहत मिली और बेटी के सपनों को नई उड़ान।

यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरीं 'लेडी सिंघम', नोचे बाल, चले लाठी-डंडे, देखते रह गए लोग – देखें Video

Latest Videos

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही ये बात

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर के हर व्यक्ति की मदद करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री 'सब पढ़ें, सब बढ़ें' के नारे को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं, और हम भी उसी दिशा में प्रयासरत हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारे प्रयास से किसी का सपना पूरा हो सकता है, तो यह हमारे लिए सबसे अहम पल होगा। किसी का भविष्य हमारी मदद से संवर सकता है, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है?"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए