जिसने भी ये वीडियो देखी… कांप गया! कानपुर में आग का तांडव!

Published : May 05, 2025, 12:46 PM IST
kanpur five storey building fire tragedy family death chemical leather factory blaze

सार

Kanpur factory fire kills family: कानपुर की एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां जिंदा जल गईं। इमारत में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।

Leather factory fire in Kanpur: जब रात नींद में डूबी थी, तब कानपुर की एक इमारत चीखों और आग की लपटों में घिर चुकी थी। प्रेमनगर इलाके की इस पांच मंजिला बिल्डिंग में रविवार रात अचानक लगी आग ने पूरे शहर को दहला दिया। लेकिन यह हादसा केवल एक त्रासदी नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही और सुरक्षा नियमों की खुली धज्जियां उड़ाने का नतीजा बन गया। इस भीषण आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, पति, पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां।

जलकर राख हो गया पूरा परिवार, चीखें बन गईं शहर की नींद का हिस्सा

मृतकों की पहचान दानिश, उनकी पत्नी नाजरीन और तीन बेटियां सारा, सिमरा और इनाया के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार तीसरी मंजिल पर फंसा हुआ था। दमकलकर्मी पांच घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाल सके। लेकिन तब तक आग सब कुछ लील चुकी थी।

जूता फैक्ट्री में बना 'नरक का दरवाज़ा'

यह आग उस इमारत में लगी थी जहां एक जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री में भारी मात्रा में चमड़ा और केमिकल भरा हुआ था, जो आग को फैलाने का सबसे बड़ा कारण बना। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर गलियों में सिर्फ एक ही आवाज गूंजती रही, "बचाओ...बचाओ…" लेकिन कोई मदद नहीं पहुंच पाई।

ना अलार्म, ना सीढ़ी, ना फायर सेफ्टी,कितनी कीमत चुकाएगा शहर?

चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि इस इमारत में फायर अलार्म, स्प्रिंकलर सिस्टम और आपातकालीन सीढ़ियों जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं तक नहीं थीं। यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी कानपुर में रेडीमेड बाजार, फर्नीचर शोरूम, सरकारी मिल और साइकिल फैक्ट्री में आग लग चुकी है, लेकिन कोई सबक नहीं सीखा गया।

यह भी पढ़ें: Dream 11 पर खेला ऐसा खेल, 39 रुपये में जीत लिए 4 करोड़!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ