"Gulshan I Miss You..." हथेली पर लिखकर छात्रा ने दी जान, छत से मिला सिंदूर का राज़!

Published : Jul 07, 2025, 09:00 AM IST
Kanpur girl suicide

सार

Kanpur Girl Suicide Mystery: "Gulshan I Miss You..." हथेली पर आखिरी शब्द, छत से मिला सिंदूर और फोन पर धमकी! 12वीं की छात्रा ने प्रेमी की धमकी के बाद फांसी लगाकर दी जान, मां ने दरवाजा खोला तो सामने था दिल दहला देने वाला मंजर। सवालों से घिरी मौत।

Kanpur girl suicide: कानपुर के गोविंदनगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं की छात्रा ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की बाईं हथेली पर "Gulshan I Miss You..." लिखा मिला, जिससे पूरे घर और इलाके में सनसनी फैल गई। इस हृदयविदारक घटना ने एक अधूरी प्रेम कहानी, मानसिक दबाव और डर के माहौल की दर्दनाक तस्वीर सामने रख दी है।

प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह? 

मृतका की उम्र करीब 18 वर्ष थी और वह इंटर में पढ़ाई कर रही थी। परिजनों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से मोहल्ले का एक युवक गुलशन उसे परेशान कर रहा था। शनिवार की रात, युवक अपने साथियों के साथ घर के नीचे आया और छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंक दी। इसके बाद उसने छात्रा को फोन कर शादी के लिए दबाव बनाया और मना करने पर पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दी। यह सब होने के बाद छात्रा अंदर कमरे में चली गई और जब मां ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो वह फंदे से लटकी मिली।

"गुलशन आई मिस यू..." आखिरी अल्फाज़ हथेली पर पुलिस 

जब मौके पर पहुंची तो लड़की का शव बेड पर रखा गया था। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, इसलिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पंचनामे के दौरान लड़की की बाईं हथेली पर रोते हुए इमोजी के साथ लिखा था: “Gulshan I Miss You…” यह शब्द उस मानसिक स्थिति को बयां करते हैं जिसमें लड़की ने अपनी जान दी।

सिंदूर की डिब्बी ने खोला नया राज

पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने जबरन शादी का दबाव बनाया था। छत पर फेंका गया सिंदूर इस बात की ओर इशारा करता है कि आरोपी लड़की पर मानसिक दबाव बना रहा था।  परिजनों ने कहा कि वह लड़की को ब्लैकमेल करता था और बार-बार धमकी देता था। इससे छात्रा तनाव में थी।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी 

गोविंदनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक गुलशन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स भी जांचे जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी से शर्मिंदा होकर पति ने किया सुसाइड, 7 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में बता गया अपना दर्द
UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!